ईस्टर संडे !श्रीलंका में सिलसिलेवार धमाकों से 42 की मौत, सैकड़ों के घायल की खबर

नई दिल्ली, 21 अप्रैल 2019। ईस्टर संडे के मौके पर चर्च जाने वाले लोगों को निशाना बनाते हुए कुल छह स्थानों पर बम धमाके कर हमलावरों ने 42 लोगों को मौत के मुंह में झोंक दिया। आज सबेरे श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में जहां 42 लोग मौत के मुंह में समा गये,वहीं तकरीबन दो सौ से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से तीन बम धमाके तीन चर्च में और तीन पांच सितारा होटल में हुए हैं। कोलंबो नेशनल अस्पताल के अधिकारी ने कहा, ‘घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उनकी चिकित्सा जारी है, घायलों की संख्या बढ़ने की संभावना है।’ दोपहर बाद तक मरने वालों की संख्या सौ के पार पहुंच गई थी।
बताते चलें कि इनमें से एक विस्फोट राजधानी कोलंबों के कोचचिकड़े के सेंट एंथोनी चर्च में श्रीलंका समयानुसार सुबह 8.45 बजे हुआ और दूसरा धमाका कटाना के कटुवापिटीया चर्च में और तीसरा धमाका बट्टीकलाओ चर्च में हुआ। इसके अलावा राजधानी कोलंबो के पांच सितारा होटल शंगरी-ला होटल, सिन्नमन ग्रांड और किंग्सबरी में भी धमाके हुए हैं।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बम धमाकों के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘मैं कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायुक्त के साथ लगातार संपर्क में हूं। हम परिस्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।’ श्रीलंका सरकार द्वारा अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

Views: 40

Leave a Reply