निर्वाचन आयोग ! सतीश मिश्रा ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस पर लगाया बसपा समर्थकों को वोट डालने से रोकने का आरोप

लखनऊ (उत्तर प्रदेश),11 अप्रैल 2019। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के मध्य आज कई स्थानों पर ईवीएम की खराबी की खबरें सामने आयी हैं। वहीं बिजनौर की महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्होंने जिस निशान पर बटन दबाया परन्तु सामने दूसरे का चिह्न दिखाई दिया।
बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे वोटरों को पोलिंग बूथ पर जाने से पुलिस ने रोका है। बसपा ने कहा कि कई पोलिंग बूथों पर बसपा समर्थकों को खासकर दलितों को पुलिस द्वारा वोट डालने से रोका जा रहा है। हालांकि, बसपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है और आरोप लगाया है कि प्रशासन के इशारे में पुलिस ऐसा कर रही है।
बताते चलें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर आज शाम 3 बजे तक 50.86 प्रतिशत मतदान होने की खबर रही। उत्तर प्रदेश के निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा है।

Visits: 26

Leave a Reply