लोकसभा चुनाव ! आज सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी ने पूजा-अर्चना के बाथ किया नामांकन

अमेठी / राजबरेली(उत्तर प्रदेश),11अप्रैल 2019। केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने आज अपने पति जुबिन ईरानी के साथ पूजा अर्चना के बाद अमेठी से अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो में स्मृति ईरानी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। इस दौरान योगी ने प्रियंका पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली बार भी उन्होंने देश और उत्तर प्रदेश के लिए कैंपेन किया था और क्या हुआ वो तो आप सब जानते हैं। योगी ने आगे कहा कि अमेठी ने पहले ही मोदी के नाम का मन बना लिया है और स्मृति ईरानी के काम से खुश हैं।अमेठी की जनता वंशवाद का सूरज अस्त करने के लिए स्मृति ईरानी को चुनेगी और विकास की नयी गाथा लिखेगी। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा, मुझे विश्वास है कि अमेठी की जनता रोशनी बिखेरने, अमेठी पर छाया अंधेरा मिटाने और वंशवाद का सूरज अस्त करने के लिए स्मृति ईरानी को चुनकर नई विकास गाथा लिखेगी।
वहीं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज अपने बेटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ यहां कांग्रेस कार्यालय में पूजा और हवन करने के बाद रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।

रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजेय नही हैं। हम उन्हें हरा देंगे। 2004 के लोकसभा चुनाव में भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जीतने की बातें की जा रही थीं लेकिन हमने जीत दर्ज की। इस बार भी कांग्रेस की जीत होगी।

Visits: 27

Leave a Reply