नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने विकास के लिए किये हैं काम और विपक्षी बोल रहे हैं पाकिस्तान की भाषा -उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),11अप्रैल2019। भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वावधान में आज गाजीपुर लोकसभा के पहलवानपुर में विजय संकल्प सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या नेजब देश के पिछडे वर्ग का बेटा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सकते है, पिछडे वर्ग का बेटा केशव प्रसाद उप मुख्यमंत्री बन सकता है तो उ प्र का पिछडा वर्ग भारत मे कमल खिलाने से कैसे पिछे रह सकता है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर सहित देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे ईमानदारी से विकास की गंगा बह रही है। आज मैं यहां मनोज सिन्हा को जिताने के लिए आपके बीच मैं आया हूँ अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है तो मनोज सिन्हा जी को जिताना भी जरूरी है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा बसपा गठबंधन को केर बेर व सांप नेवले का सम्बंध बताते हुए कहा कि देश के कुछ भ्रष्टाचारी जमानत पर घुम रहे और वह सभी एकजुट होकर नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने से रोकना चाहते हैं। उनका दर्द है कि अगर नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बन गए तो इनके लूट का पूरा माल बरामद कर गरीबों की झोली में डाल देंगे। आज जो बहुत सारे भ्रष्टाचारी जमानत पर घूम रहे हैं और सारे एक हो गए हैं कि किसी भी तरह से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया जाए। इसके लिए अगर पाकिस्तान की भाषा बोलना पड़े तो पाकिस्तान की भी भाषा बोला जाए, आतंकवादियों की भाषा बोलना पड़े तो आतंकवादियों की भाषा बोला जाए यह काम कर रहे है।उन्होंने कहा कि अगर उ प्र मे सपा बसपा का एक भी सांसद जीत जाएगा तो वह कांग्रेस की वैशाखी बनने का काम करेगा। पिछली बार विधानसभा चुनाव मे सपा और कांग्रेस ने गठबंधन किया था लेकिन आप सभी ने उन्हें धुल चटा दिया था। कहा कि 2014 मे नरेंद्र मोदी की आंधी चल रही थी अगर 2014 मे आंधी चल रही थी तो इस बार नरेन्द्र मोदी की सुनामी चल रही है।2014 का चुनाव भारतीय जनता पार्टी व उसके कार्यकर्ता लड़ रहे थे तो 2019 का चुनाव देश की जनता लड़ रही है।
सपा बसपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर अखिलेश कुछ करने की स्थिति में होते तो मुलायम सिंह जी संसद में मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद नहीं देते। अखिलेश यादव ऐसे बेटे हैं जो कहते हैं कि मुलायम सिंह का आशीर्वाद किसी को फलता नहीं है, जबकि अखिलेश को मुलायम सिंह ने आशीर्वाद दिया तभी वे मुख्यमंत्री,पर जबसे आप ने अध्यक्ष पद छीना आप कहीं के नहीं रह गए। सपा बसपा गठबंधन की नाव में बहुत बड़ा छेद है। कांग्रेस तो वैसे भी आईसीयू में पड़ी हुई है जो अखिलेश यादव अपने पिता और चाचा के नहीं हुए वह मायावती के होंगे क्या।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ और अमेठी से स्मृति ईरानी सांसद बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी 56 इंच के सीने वाले हैं जो भारत की सेना को इतना अधिकार दिया कि सेना देश के दुश्मनों को पाकिस्तान में घुसकर तबाह कर दे रही है। ऐसे में आपको तय करना है कि आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा चाहिए या संसद में आंख मारने वाला राहुल गांधी जैसा।
सम्मेलन को विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकसभा 2019 का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक संग्राम है।एक तरफ हमारे मुह का निवाला छिनने वाले लोग है तो दूसरी ओर देश के गौरव नरेंद्र मोदी जी।उन्होंने कहा कि विपक्ष की स्थिति यह है कि चोरन के अजोरिया निक नाही लागत तो ऐसे लोगों को देश मे बह रही विकास की गंगा ठिक नहीं लग रही है।उन्होंने मनोज सिन्हा की जीत सुनिश्चित करने के लिए पिछडे वर्ग के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हमें गाजीपुर के विकास के लिए मनोज सिन्हा को जिताना है। इसके लिए आप 19 मई को कमल के फुल की बटन दबाकर मनोज सिन्हा को संसद में पहुचायें।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि आबादी के अनुरूप पिछडा वर्ग तथा दलित वर्ग को उनकी भागीदारी दिलाना सत्ता का लाभ उनकी आबादी के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर देने का काम सरकार ने किया है।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव भारत के सम्मान व स्वाभिमान का चुनाव है।जिन लोगों ने पाक की भाषा बोली है सेना के शौर्य का अपमान किया है।उससे बदला लेने का दिन है 19 मई। उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र को भारत के धर्म ग्रंथ की तरह पवित्र बताया। उन्होंने कहा कि 2014 मे मिले आपके स्नेह आशीर्वाद को कर्ज स्वरुप लेकर ब्याज सहित वापस करने का ईमानदारी से प्रयास किया है। उन्होंने गाजीपुर के लोगों को भरोसा देते हूए कहा कि गाजीपुर का कोई भी कार्यकर्ता कभी हमारे काम से अपमानित महसूस करे ऐसा कोई काम कभी भी नहीं करुंगा।
कड़ाके की उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धुप मे भी जनता लगातार धैर्य के साथ बैठी अपने नेताओं को सुनती रही। सम्मेलन को विधान परिषद सदस्य डा. केदारनाथ सिंह, विशाल सिंह चंचल, विधायक डा संगीता बलवंत व सुनीता सिंह ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय प्रदेश मीडिया के संयोजक नवीन श्रीवास्तव, सरोज कुशवाहा, विजय यादव,सुनिल सिंह,इन्द्रदेव कुशवाहा, सुधाकर कुशवाहा, राजेश भारद्वाज,ओमप्रकाश राय, अच्छेलाल गुप्ता,हरेन्द्र यादव,विनोद आग्रवाल, शशिकान्त शर्मा जिला मीडिया प्रभारी,अनिल यादव,अवधेश राजभर,इतवारी राजभर,धर्मेन्द्र कुशवाहा,रूद्रा पांडेय, शिवपुजन चौहान, मनोज बिंद,गोपाल राय,कार्तिक गुप्ता,योगेंद्र शर्मा, वीनीत शर्मा ,किशन विश्वकर्मा,पप्पु सिंह,वीभा पाल,सुरेश बिंद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता मुराहु राजभर, संचालन प्रभुनाथ चौहान व आभार ज्ञापन पिछडा मोर्चा अध्यक्ष प्रेमसागर राजभर तथा स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम के संयोजक रामनरेश कुशवाहा ने किया।

Visits: 37

Leave a Reply