संघ लोक सेवा आयोग ! सिविल सेवा परीक्षा 2018 में कनिष्क कटारिया रहे अव्वल

नई दिल्ली, 05 अप्रैल 2019।संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा 2018 के घोषित नतीजे के अनुसार कनिष्क कटारिया ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
बताते चलें कि इस प्रतिष्ठापरक परीक्षा के द्वारा आईएएस, आईपीएस, आईएफएस सहित अन्य कई केंद्रीय सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।
यूपीएससी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी सफल प्रतिभागियों की सूची जारी की है। जिसमें कुल 759 प्रतिभागियों ने सफलता प्राप्त की है जिसमें 361 जनरल कैटेगरी, 209 ओबीसी, 128 एससी, 61 एसटी के प्रतिभागीहैं।
उल्लेखनीय है कि यूपीएससी की मुख्य परीक्षा सितंबर- अक्टूबर 2018 में हुई थी और इसे क्वालिफाई करने वाले प्रतिभागियों का पर्सनल इंटरव्यू फरवरी-मार्च 2019 में हुआ था।

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में कनिष्क कटारिया ने पहली रैंक हासिल की है जबकि अक्षत जैन दूसरे, जुनैद अहमद तीसरे,श्रवण कुमात चौथे सृष्टि जयंत देशमुख ने पांचवां स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार शुभम गुप्ता ने छठवां, कर्नाटी वरूणरेड्डी सातवां, वैशाली सिंह आठवां, गुंजन द्विवेदी ने नवां और तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।

Visits: 56

Leave a Reply