पूर्वोत्तर रेलवे ! ग्रीष्मकालीन ट्रेन सुविधा

वाराणसी(उत्तर प्रदेश),03 अप्रैल 2019। ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा यात्री की सुविधा हेतु 01023/01024 लोकमान्य टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी का संचलन 12 फेरों में किये जाने का निर्णय लिया गया है। अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी की सूचना के अनुसार 01023 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 13, 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई, 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून, 2019 दिन प्रत्येक शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.45 बजे प्रस्थान कर थाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिकरोड, भुसावल,खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, दूसरे दिन इलाहाबाद छिवकी जं. स्टेशनों पर रूकते हुए वाराणसी से 06.10 बजे, औंड़िहार से 06.50 बजे, मऊ से 08.00 बजे, बेल्थरा रोड से 08.40 बजे, भटनी से 09.40 बजे तथा देवरिया सदर से 10.18 बजे छूटकर गोरखपुर 11.35 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 01024 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी गोरखपुर से 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जून, 2019 दिन प्रत्येक रविवार को 14.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 14.53 बजे, भटनी से 15.20 बजे, बेल्थरा रोड से 16.17 बजे, मऊ से 17.25, औंड़िहार से 18.07 बजे, वाराणसी से 19.35बजे छूटकर इलाहाबाद छिवकी जं., दूसरे दिन मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण तथा थाणे स्टेशनों पर रूकते लोकमान्य तिलक टर्मिनल 23.55 बजे पहुॅचेगी। इस विशेष गाड़ी की संरचना में जनरेटर यान के दो तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 15 कोचों सहित कुल 17 कोच मौजूद रहेंगे।

Views: 79

Leave a Reply