बिहार व झारखण्ड! मोदी ने दी प्रदेशवासियों को सौगात

बरौनी, 17 फरवरी 2019। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार व झारखंड के लोगों को करोड़ों की सौगात दी। कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने पहुंचे मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद राज्य के दोनों जवान संजय कुमार सिन्हा और रतन कुमार ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश के लोगों का दुख और गुस्सा समझते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग यहां एकत्रित हुए हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपके दिलों में जो आग दहक रही है मेरे दिल में भी वही आग दहक रही है। सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। इससे पूर्व प्रधानमंत्री के पटना पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,राज्यपाल लालजी टंडन व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हजारीबाग में झारखंड को कई सौगातें दीं।
देवघर में एम्स के बाद अब झारखंड को तीन मेडिकल कॉलेज मिल रहे हैं। पीने के पानी की 350 योजनाओं का शिलान्यास भी हुआ है। सिंचाई के लिए मंडल डैम मिला। इससे पूर्व उन्होंने दुमका और पलामू में मेडिकल कालेज भवनों का उद्घाटन तथा बटन दबाकर विभिन्न योजनाओं का आरम्भ किया।
उन्होंने यहां पुलवामा हमले में शहीद हुए गुमला के शहीद जवान विजय सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मैं इस धरती के सपूत के परिवारों को हृदय से नमन करता हूं। उनके बच्चे बड़े बहादुरी से इस समय का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र के नाते एक अभिभावक के रूप में हमें, पुलवामा के सभी शहीदों के परिजनों और उनके बच्चों की देखभाल करनी है।

Views: 32

Leave a Reply