पुलावामा ! शहीदों के पार्थिव शरीर पर मोदी-राहुल और सेना प्रमुखों ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली,15 फरवरी 2019। पुलावामा में कल शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के पार्थिव शरीर आज शाम पालम एयरपोर्ट पहुंचे,जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सेना प्रमुख बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ और मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।दिल्ली से शहीदों के शव उनके पैतृक गांव भेजे गये, जहां उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा। पीएम मोदी ने बीजेपी के सभी मंत्र‍ियों और सांसदों को निर्देश दिया कि वह अपने अपने राज्‍यों में इन जवानों के अंतिम संस्‍कार के समय वहां पर मौजूद रहें।

इस आतंकी हमले को लेकर जर्मनी, हंगरी, इटली, यूरोपीय संघ, कनाडा, ब्रिटेन, रूस, इजरायल, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रतिनिधि विदेश मंत्रालय पहुंचे, तो वहीं दक्षिण कोरिया, स्वीडन, स्लोवाकिया, फ्रांस, स्पेन, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल और भूटान के प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Views: 35

Leave a Reply