आतंकी हमला ! पुलवामा हमले में 42 जवान शहीद 40 घायल

नई दिल्ली, 14 फरवरी 2019। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज अपरांह करीब साढ़े तीन बजे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में जहां 30 जवान शहीद हो गए हैं,वहीं 40 से अधिक जवान जख्मी हैं। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी पुलवामा के काकपोरा निवासी आदिल अहमद डार ने विस्फोटकों से लदी कार से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी जिसके बाद भयंकर विस्फोट हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गये। सड़क पर जवानों के क्षत-विक्षत शव उनके चिथड़े आस पास बिखरे पड़े हैं।

इस आतंकी हमले से देशवासियों में दबरदस्त आक्रोश है। देशवासी आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग सरकार से कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने कहा है कि शहीदों के खून की एक-एक बूंद का बदला लेंगे। राज्यपाल सत्यपाल मलिक और गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल वहां का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को व्यर्थ नहीं होने देंगे । पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। हम कामना करते हैं कि घायल जवान जल्द से जल्द ठीक हों। कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि हम शहीदों के परिजनों का दुख समझ सकते हैं। उन्होंने शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी राजनीतिक प्रेस कांफ्रेंस को रोक दिया।

Views: 236

Leave a Reply