पेंशन ! हुई 500 रुपये प्रति माह, मुख्यमंत्री ने दी

वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 21 जनवरी 2019। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब निराश्रितों को 500 रुपये प्रति माह पेंशन देने का एलान किया है। बताते चलें कि अबतक यह पेंशन 400 रुपये थी जिसे सरकार ने 100 रुपये बढ़ाकर 500 रुपये करने का फैसला किया है। निराश्रित महिलाएं और दिव्यांग सहित जो लोग पेंशन की पात्रता में आते हैं,उन्हें निराश्रित व वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन के तहत पेंशन प्रदान की जाएगी।
सीएम योगी ने बताया कि इसके लिए यूपी सरकार बड़े पैमाने पर कैम्पेन करने जा रही है। 30 जनवरी तक राज्य में कैंप लगेंगे। उन्होंने कहा कि आज पौष पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन प्रयागराज की धरती पर पवित्र गंगा, यमुना, सरस्वती की त्रिवेणी में स्नान करके पुण्य अर्जित कर रहे हैं। मैं इस अवसर पर सभी श्रद्धालुजनों, सभी पुज्य संतों के प्रति अपनी शुभकामनाएं देता हूं। इससे पूर्व इस पेंशन से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले को राज्य में लागू करने की मंजूरी दे दी। इसके बाद यूपी में सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। यूपी में यह आरक्षण व्यवस्था 14 जनवरी से लागू हो गई है।

Views: 108

Leave a Reply