श्रद्धांजलि ! आचरेकर का निधन खेल जगत के लिए बड़ी क्षति

नई दिल्ली, 03 जनवरी 2019। भारतीय क्रिकेट टीम को सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली जैसे कई बड़े क्रिकेटर्स देने वाले तथा वर्ष 2010 में पद्मश्री और वर्ष 1990 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित, दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर के निधन पर क्रिकेट जगत की हस्तियों सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने आज क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन खेल जगत के लिए एक’बड़ी क्षति’ है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “रमाकांत आचरेकर गुरु परंपरा की एक चमकती हुई मशाल थे। एक उत्कृष्ट गुरु, जिन्होंने वर्षों तक क्रिकेट की प्रतिभाओं को निखारा। उन्होंने जिन रत्नों का प्रशिक्षित किया उन्होंने देश को अपार गौरव दिलाया । उनका निधन खेल जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मेरी संवेदनाएं।”
बताते चलें कि महान भारतीय बल्लेबाज भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली को प्रशिक्षित करने वाले आचरेकर 87 वर्ष का कल शाम मुंबई के दादर स्थित अपने निवास में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। आज उनका अंतिम संस्कार मुंबई के उस शिवाजी पार्क में किया गया जहां आचरेकर ने सचिन सहित विनोद कांबली, अजित अगरकर, प्रवीण आमरे जैसे खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुर सिखाए थे।

Visits: 55

Leave a Reply