गाजीपुर ! महाराज सुहेलदेव पर स्मारक डाक टिकट जारी करने के साथ प्रधानमंत्री ने दी मेडिकल कालेज की सौगात

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),29 दिसंबर 2018। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रमानुसार आज आरटीआई मैदान के सभामंच से राज्यपाल राम नाइक तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में महाराज सुहेलदेव पर स्मारक डाक टिकट जारी करने के साथ ही साथ जनपदवासियों को मेडिकल कालेज की सौगात दी। जनसभा मंच से उन्होंने रिमोट से बटन दबा कर राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया

भोजपुरी भाषा से अपने उद्बोधन को आरम्भ कर मांटी के सपूत विश्‍वनाथ गहमरी, गौरीशंकर राय और वीर अब्‍दुल हमीद को नमन किया। महाराज सुहेलदेव की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहाकि उन्होंने संगठन शक्ति से आक्रान्ताओं के छक्के छुड़ा दिया था, परन्तु देश की पूर्ववर्ती सरकार ने उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया। हमने उन्हें सम्मान देने की जिम्मेदारी समझी और मां भारती के लिए संघर्ष करनेवाले महाराज को डाक टिकट के माध्यम से घर घर पहुंचाने का कार्य कर रही है। कहा कि उनके इतिहास को पूनर्जिवित करने के लिए बहराइच(अब श्रावस्ती)के चितौरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराज सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनाने का निर्णय लिया है।उन्‍होने कहा कि गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज बनने के बाद जिला अस्पताल तीन सौ बेड का होगा। इससे जहां रोगियों को लाभ मिलेगा वहीं यहां नये और मेधावी डाक्टर भी तैयार होंगे।

पूर्वांचल में मेडिकल हब बनाने का कार्य हो रहा है। इसमे गाजीपुर का मेडिकल कालेज, गोरखपुर का एम्‍स और वाराणसी में अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर की कई हास्पिटल के साथ बीएचयू को एम्स के रुप में विकसित करने का कार्य का विकास हो रहा है।लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए लोगों से पूछा कि क्या धोखा करनेवालों पर विश्वास किया जाय तो जनता ने कहा कि नहीं। उन्होंने झूठा वादा करनेवालों को सबक सिखाने की अपील की। विरोधियों की चुटकी लेते हुए कहा कि आपके ईमानदार चौकीदार के चलते चोरों की नींद उड़ी हुई है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों पर कहा कि लालीपाप दिखाकर, झूठ बोलकर सत्ता पर काबिज होने वाले अब किसानों पर लाठियां चलवा रहे हैं। कहा कि जनहित को स्वहित से उपर रखकर केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों, पिछड़ो और असहाय तबकों को सशक्त बनाने के साथ समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रही है।
जिले के सांसद व रेल राज्य मंत्री व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री का जिले में स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री सिर्फ वोट के लिए आते थे परन्तु मोदी ने पूर्वांचल को विकास को नयी गति दी है।
कार्यक्रम के शुभारंभ में रेल राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा ने पीएम मोदी और सीएम योगी व राज्‍यपाल का स्‍वागत किया। स्‍वागत उद्बोधन में मनोज सिन्‍हा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में पूर्वांचल का सर्वांगिण विकास हुआ है।उन्होंने कहा कि कार्गो सेन्टर के चलते जिले के किसानों की हरी मिर्च और हरी मटर विदेशों में बिक रही है और उससे किसानों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में वर्ष 2014 से भी अधिक सीटों पर जीत दिलाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी के बाद से प्रदेश में तेरह मेडिकल कालेज थे, जबकि चार वर्षो में प्रदेश में मोदी सरकार ने 13 मेडिकल कालेज व दो एम्‍स संस्‍थान प्रदेश को मिले हैं। हम बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रहे हैं।
इससे पूर्व मनोज सिन्हा द्वारा प्रधानमंत्री, को अंगवस्त्रम देकर तथा घोसी सांसद हरिनारायण राजभर, राज्य सभा सांसद सकलदीप तथा प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर द्वारा सम्मिलित रुप से महाराज सुहेलदेव का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में उत्‍तर प्रदेश के राज्‍यपाल रामनाईक, मंत्री दारा सिंह चौहान, बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, अनिल राजभर, सांसद हरिनारायण राजभर, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, मंत्री उपेन्द्र तिवारी, विधायक डा. संगीता बलवंत, अलका राय, सुनीता सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल सहित काफी संख्या में भाजपा नेता गण उपस्थित रहे।

इससे पूर्व हैलिपैड पर पूर्व मंत्री श्रीमती शारदा चौहान,विनोद अग्रवाल, बाबूलाल बलवंत,विजय शंकर राय,विजेन्द्र राय, बृजनंदन सिंह, विरेन्द्र राय,राजेश राजभर, सुमित तिवारी, हरेन्द्र यादव,श्यामनरायन राम,रासबिहारी राय,लाल जी गौड,प्रवीण
सिंह, उमाशंकर कुशवाहा, विपिन सिंह, अमेरिका राम,रमाकांत सिंह,अनिल यादव, रामहित राम ने तथा सभामंच के पास माननीय प्रधानमंत्री जी का गुलाब फुल देकर सुनिल सिंह,सच्चिदानन्द सिंह,सच्चिदानंद राय, ओमप्रकाश राय, रामनरेश कुशवाहा, श्यामराज तिवारी, ओमप्रकाश राम,अच्छे लाल गुप्ता, नरेन्द्र सिंह,अभिनव कुमार सिंह,शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, मीरा श्रीवास्तव, रूद्रा पांडेय,रत्ना सरोज, शीला सोनकर,अखिलेश सिंह,और संजीव गुप्ता,आनन्द कुमार राय मुन्ना,अशोक पांडेय,विजय सिंह ने स्वागत अभिनन्दन किया। अन्त में जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिह ने समारोह के समापन की घोषणा की।

Visits: 150

Leave a Reply