कौशल विकास मेला ! रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र पाकर खिले हजारों के चेहरे

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),24 दिसम्बर 2018।
राष्ट्रीय कौशल विकास मंत्रालय द्वारा स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में संचालित रोजगार मेले के तीसरे दिन आज केंद्रीय रेल व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कई अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। जिसमें शारिरिक रूप से दिव्यांग आलोक शर्मा जिसने एडी3 ग्लोबल कम्पनी में 1 लाख 44 हजार रुपये सालाना पैकेज पर तो गाजीपुर नगर के गोलाघाट की रहने वाली श्वेता तिवारी को 2 लाख 40 हजार प्रति वर्ष के पैकेज पर नियुक्ति मिली।
विभिन्न कंपनियों में चयनित प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि केन्द्र में हमारी सरकार बनने से पूर्व स्किल डेवलपमेंट का स्वरूप बिखरा हुआ था। वह कई मंत्रालयों के अधीन था। साढे़ चार वर्ष पूर्व मोदी जी ने सत्ता संभालते ही कौशल विकास मंत्रालय बनाया। विभिन्न मंत्रालयों के आधीन बिखरे हुए कौशल विकास मंत्रालय को एकत्रित करने की कोशिश की गयी जो अब एक मूर्त रूप ले चुका है। इसका लाभ देश के करोड़ों लोग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के पहले दिन कुछ अराजक तत्वों ने सोची समझी रणनीति के तहत इस आयोजन के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की थी, जबकि यहां के नौजवानों को रोजगार का एक अच्छा अवसर उपलब्ध हो रहा था। इस अवसर पर उसके साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की गयी थी यह वो लोग लोग है जिन्हें गाजीपुर के विकास से कोई मतलब नहीं है। जिन्होंने सदैव गाज़ीपुर को हर मामले में पीछे ढकेलने का कार्य किया है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से पिछले तीन दिनों में इस आयोजन के परिणाम सामने आए हैं। उससे हम पांच हजार का अपना निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लेंगे। जिस तरह से बच्चों ने इतनी अधिक संख्या में प्रतिभाग किया है और अपनी रुचि इसमें दिखाई है, एक महीने में ऐसा ही एक और रोजगार मेला आयोजित करना होगा ताकि गाजीपुर के कुछ और लोग बाहर निकले। उन्होंने चयनित प्रतिभागियोंको शुभकामनाएं देते कहा कि यहां एक अच्छा प्लेटफार्म मिला है। इसका जितना अच्छा उपयोग करेंगे, उतना ही आगे बढ़ेंगे। उन्होंने काफी संख्या में नियुक्ति पत्र प्राप्त कर चुकी बच्चियों की ओर इशारा करते कहा कि ख्याति प्राप्त मोबाइल कंपनी फॉक्सकॉन लगभग 1200 बच्चियों को नौकरी देने का लक्ष्य रख यहां इस मेले में आई लेकिन चेन्नई जाने की वजह से काफी लोगों ने इसमें अपनी रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने मद्रास की दूरी का जिक्र करते हुए कहा कि अब मद्रास यहां से दूर नही है। आने वाले 6 महीनों में मद्रास से चलिए और गाजीपुर उतर जाइए इसका प्रबंध भी हम करने वाले हैं। उनके इस बात का उपस्थित भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। माननीय मंत्री मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी अधिकारियों और प्रतिभागीयों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह,ओमप्रकाश राय, सिद्धार्थ राय, सुनील सिंह, हरेंद्र यादव, भाजपा आईटी विभाग के जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता, शिवम राय, अभिषेक राय, निमेष पांडेय, गर्वजीत सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शशांक राय, हिमांशु राय,शुभम सहित काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – शशिकांत शर्मा

Visits: 112

Leave a Reply