आयुष्मान ! जिले के एक लाख 46 हजार परिवारों को मिलेगी निशुल्क चिकित्सा

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),02 दिसम्बर 2018। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना, माननीय प्रधानमंत्री जी के पत्र वितरण समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रेल एवं संचार राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार)मनोज सिन्हा ने आज लंका मैदान स्थित हाल में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। इसका लाभ देश में लगभग 10 करोड़ 47 लाख परिवारों को लाभ प्राप्त होगा। उन्हे प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने बताया कि
प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया पत्र परिवार के मुखिया को आज वितरित किया जा रहा है, जिसे आयुष्मान भारत योजना में इम्पैनलमेन्ट हुए चिकित्सालयों मे दिखा कर पर्ची बनवाने से लेकर पूरे इलाज एंव घर वापसी तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। इस योजना के तहत अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको की आबादी से ज्यादा लोगो का इलाज भारत में निःशुल्क किया जायेगा। चिकित्सको की कमी को देखते हुए हर तीन लोक सभा क्षेत्रो में
मेडिकल कालेज का निर्माण कराकर चिकित्सो की कमी को दूर किया जायेगा। इस योजना में स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और वो पूरी संवेदना के कार्य करेगे जिससे हर गरीब को समय से चिकित्सा सुविधा मिल सके।
जिलाधिकारी के.बालाजी ने उपस्थित लाभार्थियों का इस योजना के बारे में
विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुल एक लाख 46 हजार 47
परिवार आयुष्मान भारत योजना के तहत चयनित हैं। परिवार में मुखिया एवं समस्त सदस्यों को इस योजना के तहत 05 लाख रू0 तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा भारत में इम्पैनलमेन्ट हुए समस्त चिकित्सालयों में प्रत्येक वर्ष उपलब्ध होगी। प्रत्येक चयनित परिवार को प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये पत्र को समद्ध चिकित्यालायों में ले जाकर सम्पूर्ण निःशुल्क इलाज करा सकते है। इस पत्र के साथ अपना स्वयं का एक पहचान पत्र होना अनिवार्य होगा। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को समस्त पत्र प्रत्येक लाभार्थियो तक पहुचाने को कहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत चयनित 15 लाभार्थियों जिसमें अशोक कुमार, चिन्ता देवी, हुमान राम, मीना वर्मा, नगर पालिका गाजीपुर, गुप्तेश्वर कुशवाहा रेवतीपुर, राम कृषक जमानियां, सुभाष राम कासिमाबाद, कालिका राम मरदह,गोपाल राम करण्डा, छोटू बिरनो, बैजनाथ मनिहारी, राधाकृष्ण भांवरकोल, बाल किशुन देवकली, किशोर राम भदौरा एंव प्रमिला देवी सदर वार्ड-4 को पत्र
वितरित किया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य चिकित्साधिकारी जी.सी.मौर्य ने मुख्य अतिथि एंव अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चैरसिया, नगर पलिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा भानू प्रपात सिंह एंव भाजपा के वरिष्ठ नेतागण तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।

Views: 113

Leave a Reply