हटी रोक ! अब हो सकेंगे विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों में व्यक्तिगत प्रमोशन

वाराणसी(उत्तर प्रदेश),26 नवंबर 2018। विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में व्यक्तिगत प्रमोशन पर लगी रोक हटाते हुए सभी कुलपतियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गए हैं। जिससे शिक्षकों की प्रोन्नति समय से हो सके।
उक्त वक्तव्य उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजनोपरांत कल रविवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पत्रकार वार्ता में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से रोजगार को जोड़ने के लिए प्रदेशभर में 27 कौशल विकास केन्द्र खोले जा रहे हैं तथा इसके लिए नया ‘एप’ बनाया गया है। इस एप से विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा ताकि इसका अधिक से अधिक लाभ छात्रों को मिल सके। बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा कराने के प्रश्न पर कहाकि इसके लिए सरकार संकल्पित है। इसके चलते ही इस वर्ष अन्य प्रांतों से आने वाले छात्रों की संख्या में कमी आयी है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार करीब दस लाख परीक्षार्थी घटे हैं। कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सरकार एक डाक्यूमेंट विजन तैयार कर रही है। जिसे जल्द सभी के सामने लाया जाएगा और निजी विश्वविद्यालयों के लिए भी एक एक्ट बनाया जा रहा है। जिसे 30 नवम्बर तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा। राम मंदिर के प्रश्न पर कहा कि देशवासी चाहते हैं कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण हो।

Visits: 76

Leave a Reply