कौशल विकास मिशन ! जाब मेले में एक सौ चालीस अभ्यर्थियों का हुआ चयन

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),22 नवंबर 2018।कौशल विकास मिशन उ.प्र. के तत्वावधान में कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों के लिए आयोजित जॉब मेले में एक सौ चालीस युवकों का चयन किया गया है। उक्त जानकारी हाईटेक कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड ई टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर प्रकाश गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि गत 19 तथा 20 नवंबर को जिले के छह विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर जाब मेले का आयोजन किया गया था। इसमें मदरसन, धूत ट्रांसमिशन विस्टा, तथा इएल कम्पोनिक्स सहित विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रोडक्शन ऑपरेटर, क्वालिटी ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। भर्ती मेले के प्रमुख विकास शुक्ला ने बताया कि क्षेत्रीय प्रशिक्षणार्थियों की भर्ती के लिए यह जॉब फेयर (भर्ती मेला) आयोजित किया गया था। इसके अन्तर्गत दो दिनों में जिले के हंसराजपुर, शादियाबाद, बुजुर्गा, कठवा मोड़, दिलदारनगर व कसेरा पोखरा (जमानियां) के हाइटेक कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड ई टेक्नोलॉजी के प्रशिक्षण केंद्रों से 140 लोगों का चयन विभिन्न पदों पर किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को दिल्ली एनसीआर में जाब मिलेगा और सबसे बड़ी बात यह है कि प्लेसमेंट के साथ ही साथ उन्हें एप्रेंटिसशीप व आईटीआई का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा। इससे चयनित अभ्यर्थियों को सेलरी के साथ ही साथ टेक्निकल ज्ञान भी प्राप्त होगा।

Visits: 165

Leave a Reply