फायर ! पत्रकार के घर अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग पर ग्रापए के प्रतिनिधि मंडल ने की अपराधियों के विरुद्ध सख्त कारर्वाई की मांग

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 09 नवम्बर 2018।भाजपा नेता एवं पत्रकार रविंद्र श्रीवास्तव को धमकाने,भयभीत करने व जान से मारने की नियत से अपराधियों द्वारा उनके भतीजे पर दीपावली के दिन की गयी फायरिंग को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र.की जिला इकाई ने गम्भीरता से लेते हुए ,अपराधियों के विरुद्ध सख्त कारर्वाई की मांग पुलिस प्रशासन से की है। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सिहोरी गांव स्थित रविंद्र श्रीवास्तव के निवास पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। इसके उपरांत प्रतिनिधि मंडल नन्दगंज थाने पर पहुंच पुलिस द्वारा की गयी कारर्वाई से अवगत हुआ। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले को गम्भीरता से लिया गया है और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी।

इस सम्बन्ध में पत्रकार रविन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार की देर रात खाना खाने के बाद उनके भतीजे मनीष श्रीवास्तव और सौरभ श्रीवास्तव ,घर के सामने चकरोड के दूसरी तरफ बाथरूम के लिए गये थे। जब वे वापस लौट रहे थे तभी गांव के ही विनोद यादव पुत्र रामकेर यादव एवं कमलेश पासी पुत्र सुबच्चन पासी मोटरसाइकिल से मेरे घर के सामने से निकला और मेरे भतीजे को देख कर पीछे बैठे कमलेश पासी से कहा कि मार दो साले को, तभी कमलेश पासी ने तमंचे से मेरे भतीजे के ऊपर फायर झोंक दिया। यह सुनकर भतीजे सतर्क हो गये और बाल बाल बच गए और फिर पत्थर लेकर उन्हें दौड़ा दिए। वह दोनों तेजी से मोटरसाइकिल चलाते हुए भाग निकले।रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि फायर करने से करीब आधा घंटा के अंदर यह दोनों दो अन्य लोगों के साथ जिनका मुंह ढका था, सब एक ही मोटरसाइकिल पर बैठकर मेरे घर के सामने से चार पांच चक्कर लगाएं जो हमारे घर के लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। बताया कि विनोद यादव और कमलेश पासी यह दोनों गैंगस्टर विशाल पासी पुत्र लालचंद पासी ग्राम सीहोरी के साथी हैं ,जो गैंगस्टर गुंडा एक्ट के धाराओं में आपराधिक प्रवृत्ति का अपराधी है। उसका पूरा परिवार अपराधिक पृष्ठभूमि का है, जो इस समय शशिकांत राय हत्याकांड में जेल में निरुद्ध है और उसी हत्याकांड में अभी जमानत पर हैं। रविन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राम प्रधान विमली देवी तथा प्रधान पति विशाल पासी शशिकांत राय हत्याकांड को सुलह कराने के लिए मुझ पर कई तरह का बेजा दबाव बना रहा है । इससे पूर्व भी विशाल पासी चुनावी रंजिशन अपने भांजे की हत्या के आरोप में मेरे बड़े भाई सर्वेश श्रीवास्तव को फंसाने के लिए नामजद किया था, जांचोपरांत असली मुलजिम के पकड़े जाने के बाद मेरे भाई निर्दोष साबित हुए थे । इतना ही नहीं बल्कि दो वर्ष बाद विशाल पासी अपने उसी भांजे की हत्या में मुझे भी धारा 302 में फसाने की कोशिश किया है। अपराधी विशाल पासी अक्सर मुझे और मेरे परिवार को अकारण फसाने की कोशिश करता रहता है। मुझे आशंका है कि ग्राम प्रधान विमली देवी व उनके पति विशाल पासी कभी भी मेरी हत्या करा सकता है।

रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की तहरीर नंदगंज थाने में दे दी गई है और पुलिस अधीक्षक से मिलकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। पत्रकार प्रतिनिधि मंडल में जिला मंत्री व प्रान्तीय सदस्य ए.के.राय, जिला उपाध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव, सदर तहसील अध्यक्ष रामजन्म कुशवाहा, आर.एन.राय तथा के.एन.शर्मा शामिल रहे।

Views: 405

Leave a Reply