सड़क पर नमाज ! नमाजी गिरफ्तार, दो आरक्षी निलंबित

लखनऊ (उत्तर प्रदेश),13 अक्टूबर 2018।
मुख्यमंत्री सचिवालय एनेक्सी के सामने कल शाम बीच सड़क पर एक मौलाना द्वारा नमाज पढ़ने की घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर नमाजी को देर रात गिरफ्तार कर लिया। इस मामले दो पुलिस आरक्षियों को भी निलंबित कर दिया गया । एसएसपी कलानिधी नैथानी ने इसकी जानकारी दी है। गिरफ्तार मौलाना की पहचान लखनऊ के ऐशबाग क्षेत्र निवासी रफीक अहमद के रूप में हुई । उन्होने बताया रफीक अहमद मुख्यमंत्री सचिवालय के सामने सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुये कल शाम हरी पगड़ी तथा कमर में दायीं ओर चाकू बांधे सड़क पर ही चादर बिछा नमाज पढ़ने लगा। इससे चौराहे पर भीषण जाम लग गया । नमाज पढ़ने के बाद उसने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और फिर स्कूटी स्टार्ट कर चला गया। इसका वीडियों वायरल होने के बाद एनेक्सी के सामने बीच सड़क पर नमाज पढऩे और सरकार के खिलाफ अपशब्द कहने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होने बताया कि इस मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो आरक्षियो निलंबित कर दिया है।

Views: 90

Leave a Reply