चुनाव आयोग !पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की हुई घोषणा

नई दिल्ली, 06 अक्टुबर 2018 ।चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की आज घोषणा कर दी। घोषणा के अनुसार चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है।चुनाव आयोग ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम के साथ-साथ तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव कराने का निर्णय लिया है । यह चुनाव 12 नवंबर से सात दिसंबर के मध्य होंग और इन पांचों राज्यों में मतगणना 11 दिसम्बर को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बताया कि छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरण में होगा।छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को और शेष 72 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। मध्यप्रदेश और मिजोरम में एक साथ 28 नवम्बर को चुनाव होंगें। राजस्थान और तेलंगाना में एक साथ सात दिसम्बर को मतदान होगा । सभी राज्यों के सम्पन्न चुनावों के परिणाम 11 दिसंबर को घोषित होंगे। सभी राज्यों में चुनावों में वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा।
चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों की सरगर्मी बढ़ गयी है।

Views: 54

Leave a Reply