“आयुष्मान भारत” योजना जिले में लागू

रिपोर्ट – आर. एन. राय

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),23 सितम्बर 2018। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना “आयुष्मान भारत” के शुभारंभ के अवसर पर आज जिला चिकित्सालय में आयोजित समारोह मे जिले के सांसद केन्द्रीय रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिंन्हा ने कहा कि इस योजना का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रांची से किया जा रहा है। यह एक ऐसी योजना है जो नियम पर आधारित न होकर सिद्धांतों पर आधारित है जिसमे कि अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको की पूरी आबादी के बराबर का हिस्सा और भारतीय आबादी के लगभग 10 .74 लाख असुरक्षित पात्र परिवार, के लगभग 50 करोड लोगों को इसका लाभ मिलने जा रहा है। दुनिया की सबसे बडी स्वास्थ्य रक्षा योजना को चालू करने का श्रेय अपने देश को व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है।देश के अमिर लोगों को छोडकर इसका लाभ 1300 प्रकार की बिमारियों मे बिना भटके बिना असुविधा गरिबों को मिले इसकी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर जिले के लगभग एक लाख 86हजार 47लोगों को प्रथमतया इस योजना का लाभ मिल रहा है तथा किसी अनियमितता व असावधानी बस छुटे गरीब परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिले ,इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा। केन्द्रीयमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि आज देश के अन्दर लगभग 69% लोगों के लिए चिकित्सा की व्यवस्था नहीं है। प्रधानमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त इस व्यवस्था का लाभ समाज के उन परिवारों को मिले जिन्होंने अनेकों दुर्दशा झेली है और चिकित्सा के अभाव मे परिजनो को खोया है। उन्होने कहा कि 14 अप्रैल 2018 को मिर्जापुर से वेलनेस सेंटर का शुभारंभ प्रधानमंत्री जी ने लोगों के चिकित्सा व्यस्था हेतु किया है। इसके लिए सरकारी ही नहीं निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों को भी चिन्हित किया जा रहा है। अपने जनपद मे ही नहीं देश के किसी भी कोने मे अच्छे से अच्छे चिकित्सालय की सुविधा का लाभ लोगों को मिले उसका भी इंतजाम आज जारी किये जा रहे गोल्डेन कार्डों से लोगों को मिलेगा। कहा कि उप्र के लगभग 1 करोड 18 लाख परिवार के लगभग 6 करोड लोगों को मुफ्त मे इलाज का आज से जारी योजना का लाभ मिलेगा। यह किसी देश के लिए बहुत बडी उपलब्धि है। इस योजना मे चयनित परिवारों के आयु व संख्या का कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की सराहना करते हुए अनेक उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि पिछले साढे चार साल मे जो भी नीतियां इस सरकार द्वारा बनायी गयी है निश्चित ही उसके केन्द्र बिंदु मे देश के गरीब लोग रहे है। ।
एक ऐसी अकेली योजना है जिससे देश में रोजगार के तमाम अवसर मिलेंगें तो व्यवसाय भी बढे़गा और इलाज व चिकित्सा के साथ साथ देश का आर्थिक विकास दर भी बढे़गा ।उन्होंने कहा कि देश से गरीबी हटाने के लिए विश्वास से कहते है कि देश का आर्थिक विकास दर को दहाई पार कराना होगा।और इस सरकार ने उसे 8 तक पहुंचा दिया है।
जिलाधिकारी के. बाला जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए योजना के लाभ से अवगत कराते हुए कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए दो सरकारी चिकित्सालयों के अलावा 5 निजी चिकित्सालयों से यह योजना शुरू कराई जा रही है तथा जल्द ही 15 और निजी चिकित्सालयों को जोड़ा जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सबके प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा रांची से योजना के शुभारंभ का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया । इस अवसर पर योजना के चयनित लोगों को केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने गोल्डेन कार्ड भी बांटा। योजना मे स्वयं के परिवार के पात्रता के हेतु 14555 डायल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,विधानपरिषद सदस्य केदारनाथ सिंह, विधायकत्रय अलका राय,डा संगीता बलवन्त व सुनिता सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, कृष्ण बिहारी राय,सुनिल सिंह,ओमप्रकाश राय, जितेन्द्र पांडेय, श्यामराज तिवारी, विनोद अग्रवाल, सरोज कुशवाहा,सिद्धार्थ राय, चतुर्भुज चौबे, रूद्रा पांडेय, सरोज मिश्रा रमाकांत सिंह,देवव्रत चौबे, रघुवंश सिंह, राजेश्वर सिंह, हरेन्द्र यादव, डा मुकेश सिंह रत्ना सरोज,लालसा भारद्वाज, संकठा मिश्रा, रासबिहारी राय, वीभा पाल, शशिकान्त शर्मा मीडिया प्रभारी,मनोज बिन्द,भानु जायसवाल, रविन्द्र श्रीवास्तव, कृष्णा नन्द राय,दिलीप गुप्ता सहित डा. बिनीता जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन हरिनारायण हरिश जी ने किया।

Views: 61

Leave a Reply