कोटेधारकों का धरना जारी, नहीं हुआ खाद्यान्न उठान

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),22 सितम्बर 2018। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर कोटेधारकों का अनिश्चितकालीन धरना पूरे जिले में जारी है। राजकीय आरएफसी गोदाम मनिहारी पर कोटेदारों ने अनिश्चितकालीन धरना देकर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया।धरने के चलते खाद्यान्न उठान का कार्य बाधित चल रहा है। कोटेदारों का कहना है कि हर स्तर पर हमारा उत्पीड़न किया जाता है,जबकि पूरे गांव को खाद्यान्न वितरण के बाद भी हमें अपने पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति करने हेतु पैसा प्राप्त नहीं हो पाता।पूरे गांव को खाद्यान्न का वितरण करनेवाले कोटेदार स्वयं अपने परिवार का दायित्व पूर्ण करने में अक्षम साबित हो रहा है और उल्टे उसे प्रताणित भी होना पड़ रहा है। शासन की गलत नीतियों के चलते कोटेदार में तीव्र रोष व्याप्त है। कोटेदारों का कहना है कि अन्य राज्यों की भांति प्रदेश सरकार हमें भी ₹25000 मानदेय या ₹200 प्रति कुंतल कमीशन प्रदान करें और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान या सदस्य द्वारा कोटेदारों के नियंत्रण को समाप्त कर विभागीय स्तर पर सत्यापन कराये, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था लागू करते हुए खाद्यान्न की लदाई व उतराई का भुगतान विभागीय स्तर पर कराये, पूर्व के बकाया सभी भुगतानों को तत्काल कोटेदारों को उपलब्ध कराये। कोटेधारकों ने कहा कि गोदाम से खाद्यान्न बोरों में कम मात्रा में मिलता है जिससे ग्रामीणों को बांटने में काफी परेशानियां होती है इसलिए गोदाम से खाद्यान्न शत प्रतिशत तौल कर दिलाने की व्यवस्था की जाए। वक्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदान प्रदर्शन करते हुए शासन तथा प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। कहा कि जब तक हमारी मांगों पर सहानभूति पूर्वक विचार करके यथोचित नहीं लिए जाएंगे तब तक समस्त कोटेदार खाद्यान्न उठान का अनिश्चितकालीन वहिष्कार करेंगे। धरना प्रदर्शन में रामकरण यादव, अशोक दुबे, अशोक जायसवाल, विनोद सिंह, दीपक गुप्ता, शिवचंद ,अजय सिंह, उषा देवी, प्रमोद कुमार तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में कोटेदार उपस्थित रहे।

Views: 64

Leave a Reply