हाईवोल्टेज करंट!असम में छह मछुआरों की मौत

नगांव(असम),21सितम्बर 2018। शुक्रवार को बिजली के हाईवोल्टेज तार के एक तालाब में गिरनें से तालाब में फैले करंट से जहां छह मछुआरों की मौत हो गयी वहीं कई मछुआरे जख्मी हो गये। नगांव जिला में यह हादसा जुरिया पुलिस थाना अंतर्गत रुपोही क्षेत्र में हुआ। तालाब के ऊपर लटक रहा 11,000 वोल्ट का ढीला तार पानी से छू गया। पुलिस ने स्थानीय निवासियों के हवाले से बताया कि सुबह ग्रामीणों ने बिजली विभाग को तार के ढीले होकर तालाब तक पहुचने की सूचना दी तो कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि तार में करंट नहीं है। इसके एक घंटा बाद मछुआरे तालाब में गये तो करंट की चपेट में आ गए जिससे छह मछुआरों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि घायलों को नगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

Views: 26

Leave a Reply