लापरवाही ! विमान में केबिन प्रेशर नियंत्रित नहीं करने पर यात्रियों में कोहराम, यात्रियों के नाक कान से निकला रक्त

नयी दिल्ली, 20 सितंबर 2018। विमान के केबिन प्रेशर का नियंत्रण स्वीच ऑन न करने से विमान के यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी। यात्रियों को सर दर्द भुगतना पड़ा और कई यात्रियों के नाक व कान से रक्तस्राव होने लगा। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए विमान को वापस मुंबई लाना पड़ा। यह घटना मुंबई से जयपुर जा रहे जेट एयरवेज की उड़ान में आज गुरुवार को हुई। उड़ान 9 डब्ल्यू 697 में 166 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे।जेटएयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि केबिन प्रेशर में कमी आने के कारण बोईंग 737 विमान को वापस मुंबई लौटना पड़ा। जांच पूरी होने तक विमान के पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान भरते समय चालक दल के सदस्य ‘ब्लीड स्वीच’ सेलेक्ट करना भूल गये, जिसकी वजह से केबिन प्रेशर सामान्य नहीं रखा जा सका। उन्होंने कहा, विमान में 166 यात्री सवार थे, जिनमें से 30 यात्रियों को समस्या आई थी।उनके नाक कान से रक्त स्राव हुआ था तो वहीं कुछ लोगों को सिर दर्द की परेशानी हुई। यात्रियों को सुरक्षित उतार कर टर्मिनल में ले जाया गया है। जिन यात्रियों को कान में दर्द और नाक से रक्त स्राव की दिक्कत आयी है उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया । विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) कि शुरूआती सूचनाओं के अनुसार यह पायलटों की लापरवाही का मामला है क्योंकि केबिन प्रेशर की जांच करना उड़ान भरने से पहले ही प्रक्रिया में शामिल है।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कारर्वाई होगी।

Views: 38

Leave a Reply