एशियन गेम्स 2018!महिला हॉकी में भारत को रजत , जापान ने दी 2-1 से मात

नई दिल्ली, 31 अगस्त 2018। 18वें एशियन गेम्स के हाँकी के फाइनल प्रतियोगिता में जापान ने कड़े मुकाबले में भारतीय टीम को एक के मुकाबले 2 गोल से हरा स्वर्ण पदक विजेता बन गयी। बीस वर्ष बाद एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम रानी रामपाल की अगुवाई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

मैच के शुरुआत में भारत को मुकाबले के 10वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर तो मिला पर खिलाड़ी गोल नहीं दाग सके। वहीं जापान ने 11वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले क्वार्टर में 0-1 से पिछड़ने के बाद मैच के 25वें मिनट में भारतीय टीम की नेहा गोयल ने गोल दागकर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
हाफ टाइम के बाद मैच के 35वें मिनट में भारत के नवजोत और वंदना ने अच्छा मूव बनाने की कोशिश की, पर वंदना उसे ट्रैप नहीं कर पाई और जापान के गोलकीपर ने बचाव कर दिखाया। मैच के 44वें मिनट में जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे मोतोमी कावामुरा ने गोल में तब्दील कर दिया। तीसरे क्वार्टर का अंत जापान की 2-1 से बढ़त के साथ हुआ। मैच के
चौथे और आखिरी क्वार्टर में भारत ने बराबरी करने की भरपूर कोशिश की पर जापानी खिलाड़ियों के आगे सफल नहीं हो सके । मैच के आखिरी मिनट में वंदना ने शानदार शॉट जापान के गोलपोस्ट पर दागा पर जापानी गोलकीपर ने रोककर मैच को अपने नाम कर लिया।

Views: 30

Leave a Reply