अनदेखी! बारिश से सड़ रहा किसानों से खरीदा गया गेहूं

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),31 जुलाई 2018। लक्ष्य के सापेक्ष से अधिक खरीदा गया किसानों का गेहूं रख रखाव के अभाव में वर्षा से भीग कर नष्ट हो रहा है, और सबकुछ जानते हुए भी विभागीय अधिकारी मौन हैं। जमानियां क्षेत्र के विकास खंड भदौरा की साधन सहकारी समिति भतौरा बारा में किसानों से खरीदा गया हजारों कुन्तल गेहूं बारिश में भीग कर सड़ रहा है। बताया गया है कि भतौरा बारा साधन सहकारी समिति पर पांच हजार कुन्तल के स्थान पर दस हजार कुन्तल गेहूं की खरीद हुई थी। जगह के अभाव के चलते समिति के गोदाम व पंचायत भवन के बरामदे गेहूं के बोरों से भरे पड़े हैं और बाकी के गेहूं से भरे बोरों को नीले गगन के नीचे प्लास्टिक के तिरपाल से ढक कर छोड़ गया। समय से उठान न होने से छह हजार कुन्तल से अधिक गेहूं आज भी यहीं पड़ा है। सैकड़ों बोरी गेहूं अभी भी खुले आसमान के नीचे रखा है, जो भीग कर नष्ट हो रहा है । समिति के सचिव राजेश राय पप्पू का कहना है कि गेहूं का उठान कराने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से कहा गया परन्तु आज तक उन्होंने उसे उठवाया नहीं और बरसात से गेहूं सड़ रहा है। यदि शीघ्र यहां से गेहूं को उठाया नहीं गया तो सारा गेहूं सड़कर नष्ट हो जायेगा।

Views: 21

Leave a Reply