विश्व हिंदी सम्मेलन ! मॉरिशस में 18 से 20 अगस्त तक

नई दिल्ली, 31 जुलाई 2018। माँरिशस में ग्यारहवां विश्व हिंदी सम्मेलन आगामी 18 से 20 अगस्त तक आयोजित होगा । आज मॉरिशस की शिक्षा मंत्री लीला देवी दोखुन ने सम्मेलन के 11वें संस्करण की वेबसाइट और लोगो को लॉन्च किया । इस दौरान शिक्षा मंत्री लीला देवी दोखुन ने कहा, ‘आज हिंदी की हालत पानी में जूझते जहाज की तरह हो गई है। मुझे ‘लोगो’ के लिए प्रतिभागियों द्वारा भेजी इंट्री देखने का मौका मिला। मैंने महसूस किया कि सभी डिजाइन एक-दूसरे से मिलते-जुलते ही थे। उल्लेखनीय है कि सम्मेलन की जानकारी देने के लिए मॉरीशस से एक प्रतिनिधि मंडल यहां आया था।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मॉरीशस की शिक्षा, मानव संसाधन एवं वैज्ञानिक अनुसंधान मंत्री लीला देवी दुकन लछुमन ने यहां संयुक्त रुप से 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन की वेबसाइट और लोगो (प्रतीक चिन्ह) का लॉन्च किया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, ‘भाषा और संस्कृति साथ-साथ चलते हैं। एक के खत्म होने पर दूसरा अपने आप ही विलीन हो जाता है। ऐसे में भारत के बाहर भी हिंदी को जीवित रखने में इस सम्मेलन की बड़ी भूमिका है।’
ज्ञातव्य है कि विश्व हिंदी सम्मेलन के आयोजन की शुरुआत 1975 में नागपुर से हुई है। अब इस आयोजन की परंपरा ने वैश्विक स्वरुप और गति प्राप्त कर ली है। 11वां विश्व हिंदी सम्मेलन फिर तीसरी बार 18 से 20 अगस्त के बीच मॉरीशस में आयोजित किया जाएगा।

Views: 27

Leave a Reply