पतनई गांवमें घुसने को आतुर है घाघरा का पानी 

मऊ(उत्तर प्रदेश),31 जुलाई 2018। विकास खण्ड दोहरीघाट के पतनई गांव के किसानों की रोपी गयी धान की लगभग 10 एकड़ फसल घाघरा नदी के बढ़े जलस्तर डूबकर नष्ट हो गयी है। पीड़ित किसानों का कहना है कि घाघरा नदी का पानी अगर इसी तरह बढ़ता रहा तो एक सप्ताह के अन्दर यह पानी पतनई गांव के भीतर घुसते हुए नजर आयेगा। इस सम्बन्ध में गांव के विपुल राय,प्रमोद पाण्डेय, राजदेव, मीना देवी, अर्जुन आदि लोगों का कहना है कि हर वर्ष हम किसानों की धान की रोपी गई फसल इसी तरह से घाघरा में विलिन हो जाती है और सरकार द्वारा आज तक एक फूटी कौड़ी का मुआवजा नहीं मिला है। इसी तरह से इस बार भी हम लोगों की 10 एकड़ फसल पानी में विलिन हो चुकी है। वही इस बार घाघरा के तेज गति के बढ रहा पानी अब गांव में घुसने को आतुर है। जिसको लेकर ग्रामवासी काफी चिन्तित हैं।

Views: 25

Leave a Reply