उफनती घाघरा ! बढ़ी धड़कन

मऊ(उत्तर प्रदेश),31 जुलाई 2018। पिछले 24 घंटे से घाघरा के जलस्तर के 30 सेंटीमीटर बढ़ने से दोहरीघाट नगर व क्षेत्र सहित तटवर्ती इलाकों के लोगों की धड़कनें बढ़ गयी हैं। घाघरा के जलस्तर बढ़ने से नगर के ऐतिहासिक धरोहरों पर खतरा मंडराने लगा है। घाघरा धीरे-धीरे खतरे के निशान के करीब पहुंच रही है । दोहरीघाट में घाघरा का जलस्तर सोमवार को 69.45 मीटर रहा जबकि रविवार को जल स्तर 69. 25 मीटर रहा । इस तरह 24 घंटे में घाघरा का जल स्तर 20 सेंटी मीटर बढ़कर खतरे के निशान से मात्र 45सेमी नीचे रह गया है। जैसे-जैसे घाघरा बढ़ रही है, लोगों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं । घाघरा की प्रलयंकारी लहरें कल से ही भारत माता मंदिर पर टक्कर मार रही है। नगर के ऐतिहासिक धरोहर मुक्तिधाम ,दुर्गा मंदिर, खाकीबाबा कुटी,हनुमान मंदिर,शाही मस्जिद,श्मशान घाट, लोक निर्माण विभाग का डाक बंगला आदि खतरे में पड़ गए हैं । अगर ऐतिहासिक धरोहर पर संकट आता है तो नगर का अस्तित्व भी खतरे में पड़ जाएगा। घाघरा के तटवर्ती इलाके धनौली, रामपुर, बावली, नई बाजार, चिउटीडाड़, बहादुरपुर सरैया, ठाकुर गांव, देवीपुर, रायपुर जंगल सफारी, चिरैया महुआ बारी, रसूलपुर, सूरजपुर आदि ग्रामों में पानी के पहुंचने के डर से लोग भयभीत हैं । मुक्तिधाम पर स्थित भारत माता मंदिर तथा शारदा घाट पर जबरदस्त खतरा बना हुआ है ।कल उप जिलाधिकारी सी एल सोनकर ने मुक्तिधाम स्थित भारत माता मंदिर तथा शारदा घाट पर उत्पन्न हो रहे संकट को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण किया। उन्होंनें बताया कि भारत माता मंदिर तथा सौदा घाट की सुरक्षा प्रत्येक हालत में की जाएगी । उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा सुरक्षा के लिए प्रबंध करने को कहूंगा।

Views: 32

Leave a Reply