कटान ! खतरे पर झूल रहा धुरियापलिया गांव

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश),28 जुलाई 2018। जिले के कलीनगर तहसील के धुरियापलिया मझारा तालुके महाराजपुर में शारदा नदी का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पहाड़ पर हो रही भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। जलस्तर के लगातार बढ़ने से कटान इस प्रकार हो रही है मानो गांव कटने मे हफ्ते भी नही लगेंगे। इस कटान से बचाव हेतु स्थानीय लोगो का प्रदर्शन जगह जगह जारी है परन्तु अभी तक इन ग्रामवासियों को उनकी परेशानियों से मुक्ति दिलाने हेतु कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया है। बांध का प्रतिबंध भी किया गया था मगर बांध के नाम पर सिर्फ खिलवाड़ किया गया था

और इस बांध से नदी का पानी चन्द मिनट भी नहीं रुका।कटान रोकने के लिये बनी ठोकरें शारदा नदी मे समा गयी। रमनगरा क्षेत्र के दर्जनों गाँव खतरे मे है। लोगो की नींद उडी़ हुई है। कटान धड़ल्ले से हो रही है और किसानों की फसलें शारदा नदी मे समा रही है। शारदा नदी के पास बसे दर्जनों गाँव खतरे मे है ,कभी भी शारदा नदी गाँव को अपनी चपेट मे ले सकती है।इससे जान मान का खतरा भी बना हुआ है किसी भी प्रकार की सरकारी बचाव व्यवस्था नही है ।खेतों का कटान बहुत ही जोरों से चल रहा है। इस कटान को देखने के लिए सरकारी और प्राइवेट कर्मचारी भी आ रहे हैं,और स्थिति की गम्भीरता को देख हमें कोरा आश्वासन दे चलते बनते हैं और फिर दोबारा आने का नाम नहीं ले रहे हैं। कटान के कारण सोयाबीन और गन्ने की फसल प्रतिदिन कटकर नष्ट होती जा रही है। यदि यही स्थिति बनी रही तो हमारी सारी फसल चौपट हो जायेगी और हमारे सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। सब कुछ जानते हुए भी शासन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इसे लेकर जनता में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नदी से हमारे सारे खेतों की फसल हमारी आखों के सामने नष्ट हो रही है और सरकार मुक दर्शक बनी हुई है।यदि इस समस्या का शीघ्र हल नहीं निकाला गया तो हम आरपार की लडा़ई के लिए बाध्य होंगे।
प्रदर्शन में रघुवीर सिंह, डब्ल्यू, उमेश राय, रामकुमार , कमलाकर सिंह , मनप्रीत सिंह, रणधीर सिंह ,सेवा सिंह, ग्राम प्रधान सत्यनारायण यादव सहित काफी संख्या में ग्रामवासी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – श्रवन कुमार यादव

Visits: 74

Leave a Reply