बीएचयू! नि:शुल्क भोजन योजना एक सराहनीय कार्य – स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया पटेल

वाराणसी (उत्तर प्रदेश),22 जुलाई 2018। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के सर सुन्दरलाल अस्पताल के नव नियुक्त चिकित्सा अधीक्षक प्रो विजयनाथ मिश्र की पहल पर अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के लिए शुरु किये गये नि:शुल्क भोजन योजना को केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मानवता और गरीबों की सेवा की दिशा में सराहनीय कदम बताया है। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो विजयनाथ मिश्र ने केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल से भेंट कर अस्पताल को पेशेंट फ्रैडली बनाने की अपनी योजना और यहां इलाज को आने वाले मरीजों को नि:शुल्क दवा उपलव्ध कराने के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने चिकित्सा अधीक्षक के मरीजो को नि:शुल्क दवा देने की सुझाव को गंभीरता से सुनने के बाद इस योजना को जल्द ही धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया। वही चिकित्सा अधीक्षक द्वारा मरीजो को नि:शुल्क भोजन वितरण योजना की प्रशंसा करते हुये कहा कि बीएचयू गरीब मरीजो की सेवा के क्षेत्र में एक साहसिक कार्य कर रहा है ऐसा कहीं और देखने को नही मिलता। उन्होने यह भरोसा दिया कि गरीब मरीजो की सेवा में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होने बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर में गरीब आदिवासी महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए ” सेल्फ हेल्प ” स्वयंसेवी समूह का गठन किया गया है। संस्था की महिलाए विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में भोजन बनाकर अर्थोपार्जन कर रही है। आने वाले समय में सेल्फ हेल्फ संस्था से जुड़ी महिलाओं को बीएचयू अस्पताल में मरीजो के लिए भोजन बनाने में मदद ली जायेगी।

रिपोर्ट – हरेन्द्र शुक्ला

Visits: 53

Leave a Reply