रेल राज्य मंत्री ने दी करोड़ों की सौगात

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),22 जुलाई 2018।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में एक बहुत बड़ा बदलाव किया है, देश में कार्य करने की संस्कृति बदली है। देश की यह पहली सरकार है जो शिलान्यास भी करती है और लोकार्पण भी करती है।
उक्त वक्तव्य आज केंद्रीय रेल व संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा ने लगभग 21 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पूर्वोत्तर रेलवे के प्रथम क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान तथा गाजीपुर सिटी स्टेशन पर लगभग 19.62 करोड की लागत से नवनिर्मित 400 मीटर लम्बी वाशिंग पिट लाइन के लोकार्पण अवसर पर कहीं। ज्ञातव्य है कि इस संस्थान का शिलान्यास 4 मई 2015 को इन्होंने ही किया था।

इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ तालियों की गड़गड़ाहट के मध्य कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर तथा रिमोट द्वारा पलक अनावरण से माननीय मंत्री ने रेलवे प्रशिक्षण संस्थान एवं वाशिंग पिट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन और संगठन के कर्मचारियों का दक्ष होना अति आवश्यक है और दक्ष होने के लिए उचित प्रशिक्षण अनिवार्य है। दक्षता के निमित्त स्थापना हुए इस प्रशिक्षण केंद्र मे जो लोग भी प्रशिक्षण प्राप्त करके जाएं और वो रेल चलाने में दक्ष हो। यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार का एक बड़ा भूभाग पूर्वोत्तर रेलवे के हिस्से में आता है जहाँ पूर्वोत्तर रेलवे के नए कर्मचारी व अप्रशिक्षित कर्मचारी अब यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने तपोभूमि गाजीपुर का वर्णन करते हुए कहा कि गाजीपुर की जो धरती है उसे प्रशिक्षण में महारत हासिल है, नरेंद्र कभी पवहारी बाबा से मिलने इस धरती पर आए थे और यहाँ रहकर जाने के कुछ दिन बाद विवेकानंद बन गए थे। यह हमारी पुरानी परंपरा है और मुझे विश्वास है कि यह संस्था इस पुरानी परंपरा का सफलतापूर्वक निर्वहन करेगी। माननीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि सिर्फ अच्छे भवन से संस्था नहीं बनती संस्था बनती है तप, तपस्या, त्याग और परिश्रम से मा मंत्री ने वाशिंग लाइन की चर्चा करते हुए कहा कि गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन का 400 मीटर कार्य पूरा हुआ अब यहाँ से खुलने वाली ट्रेनों के साफ सफाई मे आने परेशानी दूर हो सकेगी। आने वाले समय में 200 मीटर इसे और बढ़ाया जाएगा जिससे कि लंबी दूरी की लंबी लंबी ट्रेनों के भी साफ सफाई संरक्षा में कोई परेशानी ना हो। माननीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का यह तेरहवां वाशिंग पिट व्यवस्था है। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह रेल मंत्री के अगुवाई में भारतीय रेल नई ऊंचाई छू रही है। माननीय मंत्री ने कहा कि सितम्बर तक बलिया गाजीपुर वाराणसी सिटी रूट के दोहरीकरण हो जाने के बाद इन ट्रेनों को मडुवाडीह तक पहुंचाया जाएगा तथा बलिया से सुबह चलकर वाराणसी सिटी को जाने वाली तथा शाम को वाराणसी सिटी से बलिया को जाने वाली मेमो ट्रेन, जिसका उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री जी ने किया था, के बीच के अंतराल समय मे ट्रेन को वाराणसी से गाजीपुर तक के लिए और गाजीपुर से वाराणसी तक के लिए चलाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि मऊ से गाजीपुर तक के लोगों को लखनऊ जाने के लिए एक ट्रेन की व्यवस्था 15 अगस्त से पहले की जाएगी जो मऊ, दुल्लहपुर, जखनियां, सादात,औडिहार होते हुए मऊ से लखनऊ जाएगी तथा लखनऊ से इसी रूट से वापस मऊ जाएगी। गाजीपुर सिटी स्टेशन की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि सभी सुविधाओं से सुसज्जित गाजीपुर का स्टेशन बी श्रेणी का स्टेशन हो गया है, जहां 22 गाड़ियां रूकती हैं। उन्होंने कहा कि साढे चार वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री के प्रयास से भारतीय रेल मे उत्तर प्रदेश में जितना निवेश 4 वर्षों में हुआ है उतना 40 से 50 वर्षों में नहीं हुआ था। रेल कर्मचारियों के त्याग, तपस्या की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि असैनिक क्षेत्र के लगभग साढ़े 1300000 कर्मचारी दशहरा, दीपावली, होली, बकरीद पर भी लगातार सेवा देते हैं।
अंत में उन्होंने रेल अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता धन्यवाद जाहिर करते हुए कहा कि हम महसूस करते हैं कि उत्तर प्रदेश में काम करना कितना मुश्किल है। अपराधियों का दबदबा तथा इफ्रास्ट्रक्चर की कमी के बीच काम करना बहुत ही मुश्किल है। गाजीपुर के नागरिक होने के नाते मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। इस अवसर पर विधायक डा. संगीता बलवन्त, विधायक श्रीमती अलका राय विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह, कृष्ण बिहारी राय, भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, प्रभुनाथ चौहान, सुनील सिंह, सरिता अग्रवाल,ओमप्रकाश राय,रामनरेश कुशवाहा, शशिकान्त शर्मा, अच्छे लाल गुप्ता, प्रवीण सिंह, जिलाधिकारी के. बालाजी, सदर एसडीएम सहित रेलवे के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Visits: 91

Leave a Reply