दिव्यांग परिवार से मिल रेल राज्य मंत्री ने उपलब्ध कराई ट्राई साइकिल व इलेक्ट्रॉनिक छड़ी

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)22 जुलाई 2018। जिले के सांसद, रेल राज्य मंत्री व संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने आज सदर ब्लाक अन्तर्गत रघुनाथपुर गाँव पहुंच दिव्यांग परिवार के मुखिया राजदेव राम से मिलकर हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि रघुनाथपुर गाँव में एक ऐसा परिवार है जिसके सभी सदस्य दिव्यांग है। परिवार के मुखिया राजदेव राम पैरों से दिव्यांग है तो उनकी पत्नी श्रीमती तेजा देवी के नेत्रों में रोशनी नहीं है और वे देख नहीं सकती हैं। इनका पुत्र शिव कुमार बोलने व सुनने में अक्षम है तो उनकी पत्नी श्रीमती प्रतिभा देवी के एक पैर और एक हाँथ बेकार है । यह पूरा परिवार एक दूसरे की मदद से जीवन यापन कर रहे हैं । घर में शौचालय न होने के कारण इन सभी लोगों को अत्यंग कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। जब इस बात की जानकारी मनोज सिन्हा जी के निजी सचिज सिद्धार्थ राय को हुई तो उन्होंने इसके बारे में मनोज सिन्हा को बताया, जिसके बाद मनोज सिन्हा जी ख़ुद गाँव चल कर इस परिवार से मिलने आ पहुंचे। उन्होंने गाँव पहुंच कर शौचालय निर्माण कार्य शुरू कराया तथा ट्राई साइकिल और एलेक्ट्रोनिक छड़ी भी परिवार को उपलब्ध करायी । केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को अपने परिवार के बीच पाकर राजदेव राम का परिवार बेहद ख़ुश है , उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कोई जनप्रतिनिधि उनके घर आकर उन्हें सम्मान देगा और उनके परिवार का सहयोग करेगा। इस अवसर पर जय प्रकाश राय , कल्पनाथ सिंह कुशवाह , मनोज बिन्द , अच्छेलाल गुप्ता , ज़िला विकलांग अधिकारी , सदर बिधायक डा. संगीता बलवंत, परियोजना निदेशक ,ज़िला पंचायत राज अधिकारी सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्यजन उपस्थित रहे ।

Visits: 30

Leave a Reply