सड़क किनारे खेत में घायलावस्था में मिले युवक की इलाज के दौरान मृत्यु

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 14 जुलाई 2018।
खानपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-29 के किनारे खरौना गांव के खेत में शनिवार की सुबह मिले अर्धचैतन्य युवक की वाराणसी में चिकित्सा के मध्य मृत्यु हो गई। बताया गया है कि गोरखा गांव निवासी नीरज चौबे 33वर्ष अगरबत्ती कंपनी में मार्केटिंग का काम करते थे जो वाराणसी में रहते थे। शुक्रवार को वह गाजीपुर, नंदगंज, सैदपुर में वसूली कर वापस घर के लिए वापस चले परन्तु घर नहीं पहुंचे।आज सुबह करीब पांच बजे वह सड़क किनारे बाजरे के खेत में घायलावस्था में पाये गये और उनकी बाइक सड़क पर खड़ी थी।घटना की सूचना पर सिधौना चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पहुंचाया। गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सक ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया,जहां चिकित्सा के दौरान नीरज की मौत हो गयी। इसकी जानकारी मिलतेे ही घर में कोहराम मच गया। पिता ओंकार चौबे, पत्नी नीतू व चार वर्षीया पुत्री रो-रोकर बेहाल हैं। परिजनों के अनुसार नीरज के पास मोबाइल, रुपये आदि नहीं मिले।घटनास्थल से बाइक, पर्स व मौजूद कागजात आदि पुलिस ने अपने कब्जे में घटना की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष शैलेश यादव ने बताया कि संभवत युवक जहरखुरानी का शिकार हुआ है। बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Views: 32

Leave a Reply