विश्व जनसंख्या दिवस! जनसंख्या में स्थिरता लाने हेतु छोटे परिवार आवश्यक

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश)11 जुलाई 2018। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आज बुधवार को मिशन परिवार विकास के अन्तर्गत “परिवार विकास मेला” का शुभारम्भ एवं “मिशन परिवार विकास सारथी वाहन” को जिला महिला चिकित्सालय से हरी झण्डी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने आम जनमानस में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपद में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आज 11 जुलाई से 25 जुलाई 2018 तक शुरू किया जा रहा है,जिसका मुख्य उद्देश्य बढ़ती हुई जनसंख्या में स्थिरता लाना है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक,नर्स,एएनएम एवं आशाओं के माध्यम से आम जनमानस
में जागरूकता फैलाने का कार्य होगा। इस पखवाड़े के माध्यम से लोगों को छोटे परिवार रखने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को स्वास्थ्य विभाग के टीम गाॅव-गाॅव तक फैलाने में महत्तपूर्ण भूमिका निभायेगी। छाया, अन्तरा की गोली की उपलब्धता पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह गोली अभी लांच हुई है जिसका मुख्य चिकित्साधिकारी एंव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक(महिला) के माध्यम से जनपद के समस्त सीएचसी एवं पीएचसी पर उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाये गये दवाओं के स्टाल का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्य ने इस पखवाड़े के अवसर पर आम जनमानस को परिवार नियोजन की सेवाओ का उपयोग कर जनसंख्या को नियंत्रित करने हेतु सुझाव दिया। डा0 विनीता जायसवाल के द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम
के तहत स्थाई सेवाओ पर चर्चा की गयी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रभुनाथ द्वारा जनपद में लागू परिवार कल्याण के अन्तर्गत कैम्पों के सम्बन्ध में बताया गया तथा चिन्हित सामुदायिक /प्रा.स्वा.केन्द्रो पर दिनांक 11जुलाई से 25 जुलाई 2018 तक नसबन्दी कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महिलायें निःशुल्क नसबंन्दी कराने के उपरान्त सरकार द्वारा अनुमन्य प्रोत्साहन धनराशि भी प्राप्त कर सकेंगी। तबरेज अंसारी जिला परिवार
नियोजन विषेशज्ञ ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त वैकल्पिक एवं स्थायी गर्भनिरोधक सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सरकार द्वारा अनुमन्य प्रोत्साहन धनराशि के बारे में बताया गया। नोडल अधिकारी डा0 केके वर्मा के द्वारा नये गर्भनिरोधक, त्रैमासिक अन्तरा एंव सप्ताहिक गोली छाया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला), डा0 आर.के. सिन्हा, डा0 डी0पी0 सिन्हा, डा0 सरजीत, अनिल कुमार डी0सी0पी0एम0, अमित राय, राधवेन्द्र शेखर सिंह, अशोक कुमार सहित एएनएम, आशा व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Visits: 27

Leave a Reply