शीघ्र ही भरें जायेंगे विद्यालयों के रिक्त पद – उपमुख्यमंत्री

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 02 जुलाई 2018। गुणवत्तापूर्ण अच्छी शिक्षा प्रदान करने हेतु सरकार प्रयत्नशील है। शैक्षणिक वर्ष 2019 की परिक्षा फरवरी मे शुरू होकर मात्र 16 दिनों मे सम्पन्न होगी और उसके परिणाम अप्रैल माह मे घोषित हो जायेंगे। उक्त बातें उप मुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने सैदपुर के लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह मे आज पत्र प्रतिनिधियों से कहीं।कहा कि मंडल के दो जनपदों मे आदर्श विद्यालय बनाए जाएंगे जिसमे एक वाराणसी व दूसरा गाजीपुर में होगा जहाँ उच्च कोटि शिक्षकों द्वारा शिक्षा की व्यवस्था होगी। आगे उन्होंने कहा कि नकल का मूल कारण विद्यालयों मे पढाई का न होना है जिसके प्रति सरकार पुरी तरह गम्भीर है। शैक्षणिक पंचांग बनाया गया है जिसके अनुसार समयबद्ध शिक्षा का अनुपालन विद्यालयों को करना होगा। बिना पढाई वाले विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाने से भी परहेज़ किया जाएगा।विद्यालय में पठन पाठन की जांच जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी करेंगें। हमे हर हाल मे यह ध्यान देना है कि विद्यालय पढाई मे कोताही न बरते। जनपद के शासकीय विद्यालय मे अध्यापकों व प्रधानाचार्य की कमी पर कहा कि नियुक्ति हो रही है, शीघ्र ही यह कमी समाप्त हो जायेगी। भारी संख्या मे आवेदन आमंत्रित कर शिक्षकों की नियुक्ति होने के लिए विज्ञापन प्रस्तावित है। जिसमे 12066 माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग, 5096लोक सेवा आयोग तथा 587 गणित व विज्ञान के अध्यापक रखे जाएंगे। संविदा व अल्पकालिक अध्यापकों को स्थाई व्यवसाय भी सरकार देगी। मंत्री ने कहा कि सरकार समाज के पिछडे़, अल्प आय वर्ग वाले व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए पी जी तक की निःशुल्क शिक्षा के प्रति गम्भीर है। ज्ञातव्य है कि उपमुख्यमंत्री सैदपुर क्षेत्र के मलिकपुर निवासी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्रा के अग्रज दिवंगत सूर्य नाथ मिश्रा के निधन पर उनके पैतृक गांव पहुंच कर शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की । उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक, डीएम के.बालाजी, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा सहित व प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।

Visits: 48

Leave a Reply