टी -20! टीम इंडिया ने आयरलैंड को 143 रनों से किया पराजित

नई दिल्ली, 30 जून 2018 ।शुक्रवार को सीरीज के दूसरे व अंतिम मैंच में भारत ने आयरलैंड के विरुद्ध जबरदस्त प्रदर्शन कर आयरलैंड को 143 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर दिया। शुरू में बल्लेबाजी तथा बाद में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। अपने स्तरीय प्रदर्शन के बल पर भारतीय टीम ने 214 रन का स्कोर खड़ा कर दिया ,जबकि आयरलैंड की टीम 12.3 ओवर में महज 70 रनों पर सिमट कर रह गई।

भारतीय टीम का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत ही सुस्त रही।तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पहले ही ओवर में पॉल स्टर्लिंग को बगैर खाता खोले ही शून्य पर रैना के हाथों कैच आउट करा वापस भेंज दिया।इसके उपरांत उमेश यादव ने अगले ओवर में विलियम पोर्टरफील्ड (14) को क्लीन बोल्ड किया। इसी प्रकार सिद्धार्थ कौल ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार डेब्यू किया और अपने दूसरे ओवर में जेम्स शेनन (2) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया , फिर युजवेंद्र चहल ने एंडी बैलबर्नी (9) को क्लीन बोल्ड करके आयरलैंड को चौथा झटका दिया। अगला झटका हार्दिक पांड्या ने दिया, उन्होंने सातवें ओवर में आयरलैंड के खतरनाक बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन को कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट करा दिया। अगले ओरव में चहल ने सिमी सिंह को शून्य पर ही एलबीडब्ल्यू करके आयरलैंड को झटका दे दिया।अपने पहले ही ओवर में कुलदीप यादव ने आयरिश कप्तान गैरी विल्सन (15) को बोल्ड करके टीम इंडिया को जीत के नजदीक पहुंचा दिया। फिर चहल ने थॉमसन 13 को क्लीन बोल्ड तो कुलदीप यादव ने डोकरेल व रैनकिन को आउट कर टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी। भारत की ओर से चहल व कुलदीप यादव ने 3-3, उमेश यादव ने 2 तथा पंड्या व कौल ने 1-1 विकेट झटके।

शुरुआत में टॉस हारकर, पहले खेलने उतरी टीम इंडिया ने केएल राहुल (70), सुरेश रैना (69), हार्दिक पंड्या नाबाद 32 व मनीष पांड़े नाबाद 21 के बदौलत निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। आयरलैंड की ओर से ओब्रायन ने तीन तथा चेस ने एक विकेट लिया था। मैन ऑफ द मैच- केएल राहुल और
मैन ऑफ द सीरीज- यजुवेन्द्र चहल बने।

Visits: 32

Leave a Reply