आगरा एक्सप्रेस वे ! मां-बेटे सहित तीन मौत के आगोश में

लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 16 जून 2018। जयपुर से लखनऊ आ रही कार के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की अलसुबह उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में रोड डिवाइडर से टकराने से जहां मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई,वहीं कार सवार तीन लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी में भेजाा गया जहां से हालत गंभीर होने पर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया।
घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि पुराना हनुमान मंदिर अलीगंज (लखनऊ) के महंत गोपाल दास जयपुर से करीब 4 कुंतल की शनिदेव की मूर्ति लेकर आधा दर्जन लोगों के साथ शुक्रवार की रात लखनऊ के लिए चले थे। उनकी कार जब उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र से होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सई नदी के किनारे पहुंची तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। कार में मैनपुरी निवासी निरुपमा पत्नी नगाराम और उनका 11 वर्षीय पुत्र तथा बेटियां लिटिल और खुशी सवार थे तथा कार लखनऊ निवासी गजेंद्र उर्फ अनिल यादव चला रहे थे। इस हादसे में कार में मौजूद निरुपमा, उनके बेटे व कार चलाक गजेंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई । जबकि हादसे में महंत और निरुपमा की दोनों बेटियां जख्मी हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को औरास पीएचसी में भर्ती करा शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। बाद में घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

Visits: 35

Leave a Reply