डाटा लिक ! करोड़ों फेसबुक यूजर्स के डाटा हुए सार्वजनिक

नई दिल्ली, 08 जून 2018। सोशल मीडिया का अग्रणी कम्पनी फेसबुक कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा डाटा लीक होने के बाद से ही विवादों में घिर गया है। इसके चलते ही फेसबुक कोे खुद स्वीकार करना पड़ा था कि उसने ओप्पो, हुवावे समेत 4 चाइनीज कंपनियों को यूजर्स को डाटा पैसे लेकर दिया था। नयी खबरों के अनुसार ज्ञात हुआ है कि फेसबुक के तकरीबन 14 मिलियन यानि 1 करोड़ 40 लाख यूजर्स को प्राइवेट डाटा सार्वजनिक हो गये हैं।इस सन्दर्भ में फेसबुक ने सफाई दी है कि ऐसा एक बग के कारण हुआ है और फेसबुक ने किसी भी डाटा को स्वयं जानबूझकर सार्वजनिक नहीं किया है। इस समस्या पर फेसबुक ने कहा है कि बग के कारण ये गड़बड़ियां 18 मई से 27 मई 2018 के बीच हुईं थीं। वहीं कंपनी के प्राइवेसी आॅफिसर ईरिन इग्न ने सॉफ्टवेयर में खराबी की बात स्वीकार की है। ईरिन इग्न ने आगे कहा कि हमने बग को फिक्स कर दिया है और हम लोगों को सलाह देते हैं कि इस अवधि में उन्होंने जो भी पोस्ट शेयर किए हैं उसे वे फिर से देख लें। उन्होंने कहा कि 18 मई से पहले शेयर किए गए फेसबुक पोस्ट में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है। इस नये बग के कारण लोगों को हुई परेशानी के लिए हम माफी मांगते हैं।

Views: 64

Leave a Reply