दुर्घटना ग्रस्त बस बनी बर्निंग बस

आगरा (उत्तर प्रदेश) ,23 मई 2018। अर्धरात्रि मेंं श्रद्धालुओं को लेकर मोहनलालगंज से जयपुर बालाजी के लिए निकली बस

फतेहाबाद क्षेत्र में रोड डिवाइडर से लड़ दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। बताया गया कि 56 दर्शनार्थियों से भरी प्राइवेट बस सुबह लगभग छः बजे फतेहाबाद क्षेत्र के गटपुरा भलोकरा गांव के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। रोड डिवाइडर से टकराते ही बस के अगले दोनों टायर फट गए और तेज झटके से बस में बैठे लोग एक दूसरे से जा भिड़े। अफरातफरी में श्रद्धालु बस से धड़ल्ले से कूदने लगे, तभी बस ने आग पकड़ ली। फायर बिग्रेड तथा लोगों के सहयोग से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया , परन्तु तबतक बस और लोगों की सामान जल कर नष्ट हो गये।इस दुर्घटना में करीब पन्द्रह लोगों को हल्की चोटें लगी थी। जिसमें मोहनलालगंज निवासी पंकज, कालीशंकर गुप्ता, दीपू गुप्ता, पलरूद्दीन, योगेश गुप्ता, ब्रजकिशोर सोनी, निति कुमार गुप्ता, दीपू समेत 15 लोग घायल हो गए। बाद में प्रशासन द्वारा रोडवेज बस से श्रद्धालुओं को वापस उनके घर भेंजा गया।

Visits: 20

Leave a Reply