प्रथम कुंग फू वुशू एशियन मार्शल आर्ट चैंपियनशिप , नेपाल में वाराणसी के खिलाडियों ने बिखेरा जलवा

वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 21 मई 2018।

एशियन कुंग फू वुशू फेडरेशन द्वारा 18 से 20 मई तक नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित प्रथम एशियन कुंग फू वुशू मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में बनारस के पांंच खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया

।प्रतियोगिता में भारत ,नेपाल, पाकिस्तान , बांग्लादेश व भूटान देश के खिलाड़ियों ने भाग लिया । वाराणसी जिले की होनहार खिलाडी यशस्वी आर्या एवं शिवानी सिंह क्रमशः 40 किलो व 45 किलो वर्ग भार में बांग्लादेश, पलक श्रीवास्तव एवं आशीष खरवार क्रमशः 60 किलो भार में नेपाल एवं श्रेया सिंह 50 किलोग्राम वर्ग भार में भूटान के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। उत्तर प्रदेश टीम के कोच प्रतीक यादव एवं महासचिव गौरव विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत के 21 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें बनारस के 5 खिलाड़ियों समेत 9 ने गोल्ड, चार सिल्वर एवं 3 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

पुरस्कार वितरण के बाद नेपाल कुंग फू वुशू फेडरेशन द्वारा खिलाड़ियों के सम्मान में फेयरवेल पार्टी का भी आयोजन किया गया।

Visits: 29

Leave a Reply