आक्रोश ! रोडवेज कर्मियों ने एआरएम के विरुद्ध खोला मोर्चा 

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश ),15 मई 2018। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज के मनमानेपन व तानाशाहीपूर्ण रवैये से क्षुब्ध रोडवेज कर्मियों ने सोमवार की शाम उनके कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर उन्हें कार्यालय में बैठने को विवश कर दिया। बताया गया है कि रोडवेज बस चालक इम्तियाज खां अपने पुत्र की बीमारी के कारण एक दिन के लिए अवकाश पर चला गया और उसने इसकी सूचना संचालन प्रभारी अरविंद सिंह को दे दी थी। इसकी जानकारी होने के बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चंद्र आर्य ने उस चालक को अचानक निलंबित कर दिया। चालक के निलंबन के जानकारी होते ही रोडवेज कर्मियों तथा उसके संगठन में रोष व्याप्त हो गया । ए आर एम के मनमानेपन तथा उनके अविवेकपूर्ण निर्णय पर रोक लगाने हेतु संगठन ने धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया। इसके उपरांत रोडवेज कर्मियों ने उनके कार्यालय के गेट पर बैठकर जबरदस्त धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना प्रदर्शन व नारेबाजी संध्या चार बजे से लेकर रात्रि नौ बजे तक जारी रहा , जिसके कारण उन्हें अपने कार्यालय में संध्या चार बजे से रात्रि नौ बजे तक बैठने को विवश होना पड़ा। धरना प्रदर्शन की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। कोतवाल राजीव सिंह व कर्मचारी नेता अरबिन्द सिंह ने क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज वाराणसी को सारी घटनाओं से अवगत कराया। उन्होंने मांग की कि चालक का निलंबन अभिलंब वापस किया जाए। क्षेत्रीय प्रबंधक वाराणसी तथा कोतवाल के मध्य वार्ता में क्षेत्रीय प्रबंधक वाराणसी ने इस प्रकरण का निराकरण 48 घंटे के मध्य करने का आश्वासन दिया। जिस पर धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया । धरने में प्रमुख रुप से शाखा अध्यक्ष अरविंद सिंह, महामंत्री विवेकानंद सिन्हा, साकिर हुसैन, नरेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में रोडवेज कर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – रामजन्म सिंह कुशवाहा

Views: 31

Leave a Reply