मारकण्डेय महोत्सव ! हेमामालिनी की नृत्य नाटिका होगी आकर्षण का केन्द्र

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) ,13 मई 2018।जिले की सीमा से लगी वाराणसी जिले के कैथी स्थित श्री मार्कण्डेय महादेव मंदिर परिसर में ‘श्री मार्कण्डेय महादेव महोत्सव’ का दो दिवसीय आयोजन 24मई से आरम्भ होगा।केन्द्र सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के तत्वधान में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, इलाहाबाद यह समारोह आयोजित होगा। केंद्र निदेशक इंद्रजीत सिंह ग्रोवर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ महेश शर्मा, संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार एवं विशिष्ठ अतिथि डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) होंगे। समारोह का मुख्य आकर्षण ड्रीमगर्ल हेमामालिनी द्वारा विश्व प्रसिद्ध दुर्गा गाथा पर नृत्यनाटिका की प्रस्तुति होगी । हेमा मालिनी की यह प्रस्तुति 24 मई, 2018 को होगी ,साथ ही साथ 24 एवं 25 मई, को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ देश के विभिन्न हिस्सों से आये भर से आये कलाकारों द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम मारकण्डेय महादेव घाट के बायी तरफ खाली भू भाग में आयोजित किया जायेगा । अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक कार्य आरम्भ करने से पूर्व सभी ने महादेव के दरबार में मत्था टेक आशिर्वाद लिया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष चन्दौली सर्वेश कुशवाहा , सांसद प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिह , उमेश दत्त पाठक , दिलीप सोनकर ,भोला नाथ उपाध्याय ,जयप्रकाश पाण्डेय ,श्रीनिकेतन मिश्र ,अखण्ड सिह ,पंकज त्रिपाठी ,आशीष दूबे ,पवन चौबे ,अशोक सिह ,अजीत प्रधान ,संजय गुप्ता ,रामजी मौर्य सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Views: 18

Leave a Reply