मनमानी ! जनता त्रस्त – अधिकारी मस्त, विद्युत पोल टूटने से अंधेरे में डूबा क्षेत्र,

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) , 12 मई 2018।प्रदेश सरकार भले ही विद्युत व्यवस्था में सुधार के लाख दावे करे पर विभागीय चैतन्यता के अभाव में जनता को कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है।भयंकर गर्मी के कारण जहां वातावरण के बढ़ते तापमान से सामान्य जन परेशान हैं, वहीं विद्युत आपूर्ति में हो रही रुकावट के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां विद्युत उपलव्ध है वहां भी लोग लो वोल्टेज की समस्या से ग्रस्त हैं। सबसे खराब स्थिति हंसराजपुर बाजार व आस पास के दर्जनों गावों की है , जहां विगत चार दिनों से विद्युत के दर्शन ही नहीं हुए हैं।लोगों का कहना है कि विद्युत उप केन्द्र हंसराजपुर से विद्युत आपूर्ति ठप है जिसके चलते व्यवसायियों , उद्यमियों तथा किसानों के विजली आधारित सारे काम बंद पड़े हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि मुख्य लाइन का खम्भा टूटने के कारण हंसराजपुर विद्युत उपकेन्द्र पर ही सप्लाई नहीं हो पा रही है और जबतक नया खम्भा नहीं लग जायेगा तब तक विद्युत आपूर्ति सम्भव नहीं है। क्षेत्रीय व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों तथा गणमान्य जनों व उद्योग व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन तथा विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिशीघ्र हंसराजपुर उपकेन्द्र पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग जनहित में की है।

रिपोर्ट – अनिल कुमार पप्पू

Visits: 32

Leave a Reply