छिनैती! दिन दहाड़े घटी दो घटनाओं में पुलिस रही हलकान

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 12 मई 2018। एक तरफ जहां पुलिस अपराधियों की धर पकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुचाने में लगी है ,वहीं हौसलाबुलन्द अपराधियों ने भी दिन दहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। बाइक सवार हौसलाबुलन्द लुटेरों ने शुक्रवार को नन्दगंज तथा बहरियाबाद थाना क्षेत्रों में दिन दहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम दे चलते बने। पहली घटना नन्दगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर मिडवाइफ सेंटर के नजदीक कल शुक्रवार को दोपहर के करीब बारह बजे घटी जिसमें लूटेरों ने असलहे के बल पर क्षेत्र के बरहपुर निवासी कृपा शंकर सिंह से अपाची मोटरसाइकिल लूट ली। बताया गया कि कल ही बरहपुर निवासी कृपाशंकर सिंह के घर से लड़के की बारात जाने वाली थी, उसी सम्बन्ध में कुछ आवश्यक सामानों को खरीदने हेतु कृपाशंकर सिंह अपने परिचित रमेश जायसवाल की अपाची मोटरसाइकिल से बाजार को निकले थे ।वे बरहपुर रोड पर मिडवाइफ सेंटर के पास बाइक के साथ खड़े थे , तभी पीछे से आये बाइक सवार एक लूटेरे ने असलहे के बल पर उनकी अपाची मोटरसाइकिल ले ली तथा अपनी बाइक वही पर छोड़ कर चलते बना। भुक्तभोगी ने तत्काल इसकी जानकारी नन्दगंज पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश की बाइक को थाने लाकर जानकारी की तो वह चोरी की निकली जो शादियाबाद रोड स्थित बबलू सेठ के मकान के सामने से चोरी हुई थी। कृपाशंकर सिंह की तहरीर पर थानाध्यक्ष किशोर कुमार चौबे ने कहा कि घटना संज्ञान में है। घटना के उपरांत भागते लूटेरे की फोटोज सीसीटीवी कैमरे में मिली है। जिसके आधार पर इस घटना के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

दूसरी घटना शुक्रवार को बहरियाबाद थाना क्षेत्र के प्यारेपुर कुटी के पास घटी जिसमें दिन दहाड़े बाइक सवार लूटेरों ने असलहे के बल पर मकदुमपुर स्थित एक गैस एजेंसी के ड्राईवर गैस से करीब छियालीस हजार रुपये लूट लिए। ड्राइवर के अनुसार जब वह गैस की डिलेवरी देकर वापस लौट रहा था तभी प्यारेपुर कुटी के पास पल्सर सवार दो लोगों ने उसकी गाड़ी रोकी और फिर उसके बाद एक लूटेरे ने असलहे के बल पर उसके बैग में मौजूद 46 हजार 660 रूपये छीन कर चम्पत हो गये। ड्राइवर ने अपने साथ घटी लूट की सूचना एजेंसी मालिक और डायल 100 पुलिस को दी। बहरियाबाद एसआई देवीलाल चौहान ने बताया कि भुक्तभोगी ड्राइवर की तहरीर पर बहरियाबाद पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है और लूटेरों की खोज में जुट गई है।

Visits: 31

Leave a Reply