दुस्साहस ! लबे रोड गोली मारकर वकील की हत्या

इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) ,10 मई 2018।शिक्षा, संस्कार तथा ज्ञान की पौराणिक संगम नगरी में हौसलाबुलन्द बाइक सवार हत्यारोंं ने आज गुरूवार को दिनदहाड़े लबेरोड न्यायालय जा रहे एक वकील की गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। बताया गया है कि जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले एडवोकेट राजेंद्र श्रीवास्तव प्रतिदिन की भांति आज भी कोर्ट जा रहे थे तभी कर्नलगंज के मनमोहन पार्क के पास हत्यारों ने उन्हें गोली मार दी।लोगों के सहयोग से उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में उनके एडवोकेट साथी मौके पर पहुंचे । साथी वकीलों ने शव को मेडिकल चौराहे पर रख सड़क जाम कर दिया ।उनका कहना था कि हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए तथा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। दूसरी ओर इलाहाबाद के कचहरी में हत्या से नाराज लोगों ने एक सरकारी बस में आग लगा दी। ज्ञातव्य है कि, मंगलवार को भी एक बीजेपी पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया । आईजी रमित शर्मा ने बताया कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर हर स्तर पर जांंच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जहां पर हत्या हुई है, वहां पर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही कातिल पुलिस के गिरफ्त में होंगे।उल्लेखनीय हैकि हत्याकांंड के समय चीफ सेक्रेटरी राजीव कुमार, डीजीपी उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश सिंह और प्रमुख सचिव गृह भी शहर में कुम्भ की तैयारियों की समीक्षा बैठक करने पहुंचे हैं. खास बात यह है कि जिस स्थान पर वकील की गोली मारकर हत्या की गई है, उस रास्ते भी निरीक्षण करते हुए दस मिनट पहले डीजीपी वहां से निकले थे।

Visits: 30

Leave a Reply