किसान कल्याण कार्यशाला ! दो मई को हर ब्लॉक पर सम्मानित होंगे सात प्रगतिशील किसान

बलिया (उत्तर प्रदेश) , 23 अप्रैल 2018 । आगामी 2 मई को प्रदेश के समस्त 827 विकास खंडों पर आयोजित होने वाली किसान कल्याण कार्यशाला में हर ब्लॉक के सात प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जायेगा । उक्त वक्तव्य कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही नेआज सोमवार को लोक निर्माण विभाग के डाकबंगले में मीडिया कर्मियों से व्यक्त किया। उन्होंने कहाकि बेहतर उत्पादकता के आधार पर हर ब्लाक क्षेत्र में एक महिला व एक अनुसूचित जाति के किसान के साथ कुल सात किसानों को सम्मानित किया जाएगा ताकि अन्य किसान इससे प्रेरणा लेकर अच्छा प्रदर्शन करें। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री ने किसानों की आमदनी को दुना करने के संकल्प लिया है। इसी उद्देश्य के तहद 2 मई को पूरे देश मे किसान कल्याण कार्यशाला आयोजित की जा रही है जिसमें ‘कृषि की बात किसानों से’ कार्यक्रम में किसान और कृषि वैज्ञानिक सीधे वार्ता करेंगे। कार्यशाला में कृषि विज्ञान केंद्रों के कृषि वैज्ञानिक किसानों को उपयोगी कृषि व एकीकृत खेती पर जानकारी देंगे।इस कार्यशाला में कृषि विभाग के साथ साथ पशुपालन विभाग, दुग्ध उत्पादन, मत्स्य व मधुमक्खी पालन के सम्बन्धित अधिकारी अपनी कृषिपयोगी योजनाओं से किसानों को रूबरू करायेंगे। उन्होंने किसानों से इस कार्यशाला में उपस्थित होकर लाभ लेने का आग्रह किया। किसानों के बीज उपलब्धता के प्रश्न पर उन्होंने कहाकि इस वर्ष सरकार ने किसानों को डेढ़ गुना ज्यादा बीज अनुदान पर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है तथा खरीफ की फसल का आच्छादन 15 से 20 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय किया है। किसानों की बेहतरी के लिए सरकार ने पारदर्शी व्यवस्था लागू कर गेहूँ का बेहतर समर्थन मूल्य दे रही है और इसका भुगतान किसानों के खाते में हो रहा हैःः इससे बिचौलिए की दलाली बन्द हो गई है और इससे किसानों को पूरा लाभ मिल रहा है।

Visits: 22

Leave a Reply