तुफान ! कोलकाता में चौदह लोग मौत के मुंह में समाये

कोलकाता(पश्चिम बंगाल),18 अप्रैल 2018।मंगलवार की देर शाम अचानक आए तेज तूफान ने कोलकाता शहर का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया । 98 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं से शहर और आसपास के इलाकों के ट्रैफिक की स्थिति दयनीय हो गयी। इस तूफान से जहां 14 लोगों की मृत्यु हो गयी वहीं तेज हवा के कारण कई गाड़ियां पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गयीं। वहीं तुफान से कई घरों व मोबाइल टॉवरों को भी नुकसान पहुंचा है , इससे मोबाइल और इंटरनेट सेवा बाधित हो गयी । मंगलवार की रात्रि पहला तूफान 7 :42 तथा दूसरा तूफान 7:55 बजे आया। इन दोनों तूफान में हवाएं करीब 98 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं। तूफान की वजह से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ ।तूफान की भीषण स्थिति को देखते हुएको लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार को भी सचेत किया गया।

Visits: 17

Leave a Reply