सड़क निर्माण को लेकर चक्का जाम 

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 15 अप्रैल 2018। जमानियां क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग 97 (24) की बदहाली से क्षुब्ध पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रविवार को सुबह ताजपुर गांव के पास एनएच को जाम कर दिया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव ने कहा कि गत चार अप्रैल को जिलाधिकारी को पत्रक देकर क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राज मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग की थी। पत्रक में अवगत कराया गया था कि यदि सड़क नहीं बनी तो सड़क जाम करेंगे। उल्लेखनीय हैकि गाजीपुर– ज़मानियां – सैय्यदराजा मार्ग बड़े बड़े गड्ढा में तबदील हो चुका है और इस मार्ग पर आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैंं। इसके बाद भी प्रशासन इस सडक को दुरुस्त नही करा रहा है बल्कि सड़क को गड्ढा मुक्त करने के नाम पर गड्ढो में मिट्टी और राबिश भर कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। राबिश के उपर से ट्रक गुज़रने से उडने वाले धूल से घरोंं की हालत खराब है जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि ओवर लोड ट्रको के आवागमन से जर्जर सडक पर आये दिन जाम लग जा रहे है। जिससे स्कूल बस भी गांव तक नहीं पहुंच पा रही है। जिससे गांव के बच्चों के पठन पाठन में बाधा उत्पन्न हो रही है।जाम के दौरान ग्रामीणों व छात्र नेताअों ने जम कर नारे बाजी की। सडक जाम की सूचना पर जमानियांं कोतवाल राजा राम मय फोर्स मौके पर पहुँच कर मोर्चा सम्भालापर जाम समाप्त कराने में असफल रहे। बाद में उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा मौके पर पहुंचे और छात्र नेताओं को आश्वासन दिया कि जल्द सडक का निर्माण पूर्ण होगा। उन्होने कहा कि रात्रि में ट्रको का आवागमन होगा और सडको पर प्रति दिन पानी का छिड़काव कराया जाएगा। मौके पर एनएच पर निर्माण कार्य के लिए जिम्मेदार ठेकेदार को भी बुलवा कर निर्देश दिये गये। तब करीब अपरान्ह एक बजे जाम समाप्त हुुुआ। उक्त मौके पर कृष्णा यादव‚ विवेकानन्द यादव‚ विकास‚ राकेश‚ मनीष यादव‚ राजन‚ सुनील‚ कृष्ण चन्द राय‚ दीपक‚ प्रवीण यादव‚ विपिन यादव‚ गोविन्द सिंह यादव‚ आशुतोष यादव‚ मनीष यादव‚ आनन्द राय‚ सिल्लू राय‚ चर्तुधन यादव‚ भाषकर यादव‚ निल पासवान‚ अभिषेक यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Visits: 19

Leave a Reply