पहल ! पुलिस की कार्यप्रणाली समझने के लिए बच्चों का करायें समर कैम्प में पंजीकरण

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) , 15 अप्रैल 2018 ।स्कूली बच्चों के दिल से पुलिसिया खौफ दूर करने के उद्देश्य से वाराणसी पुलिस ने 20 अप्रैल से समर कैम्प की शुरुआत करने का निर्णय लिया है ,जिसके लिए अठारह अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। इस सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन में कल मीडिया से वार्ता के क्रम में बताया कि
इसके लिए लगभग 60 से 80 बच्चों के चार ग्रुप तैयार किये जायेंगे। जिन्हें अल्फ़ा, बीटा, टैंगो, चार्ली नाम दिए जाएंगे। चयनित बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए एक्सपर्ट बुलाये गए है, जो उन्हें आत्मरक्षा, क्लाइम्बिंग, टग ऑफ़ वॉर, घुड़सवारी की ट्रेनिंग देंगे। उन्हें ट्रैफिक रूल्स का पालन करना सिखाएंगे तो वहीं दंगे आदि गंभीर स्थितियों से बचाव के गुर भी सिखाएँगे। आग लगने की स्थिति में फायर फ़ाइटर की भूमिका निभाने की जानकारी दी जायेगी तथा असली फायरिंग दिखाकर नक़ली बंदूकों से फायरिंग कराया जायेगा। जेल टूर के जरिये उन्हें जेल के सभी बातों से अवगत कराया जायेगा ताकि जेल को लेकर मन में जो भ्रांतियां है वो दूर हो सके। इसके साथ ही एक दिन बच्चों को सारनाथ म्यूजिम घुमाने ले जाया जाएगा। विभिन्न प्रकार के फन गेम के जरिये बच्चों का मनोरंजन किया जायेगा। इस दौरान उनके रिफ्रेशसमेंट का भी इन्तेजाम रहेगा। समर कैम्प के दौरान सभी को एक टीशर्ट दी जायेगी और समाप्ति के बाद एक प्रमाण पत्र प्रतिभागियों को दिया जायेगा। इस समर कैम्प का नोडल अफ़सर एस पी ग्रामीण अमित कुमार को बनाया गया है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म पुलिस लाईन के आर आई दफ़्तर से प्राप्त किया जा सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ने इस समर कैंप के लिए पहला रजिस्ट्रेशन अपनी बेटी निहारिका का करवाया । उन्होंने कहा कि बच्चों के मानस पटल पर पुलिस की छवि बड़ी ही नकारात्मक रही है। कैम्प के माध्यम से बच्चों को बताया जाएगा कि पुलिस समाज का मित्र है। वह सिर्फ गलत लोगो के साथ गलत व्यवहार करती है। कैम्प की रजिस्ट्रेशन फीस पांच सौ रूपये रखी गयी है। इसके लिए लोग निम्न से विस्तृत जानकारी लेकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
संपर्क सूत्र-
1- प्रतिसार निरीक्षक मो० न० 9454402402
2- पुलिस लाइन लैंडलाइन न० 0542-2502020

Visits: 35

Leave a Reply