वाहन चेकिंग ! लूटी बाइक व असलहे संग दो गिरफ्तार

रायबरेली (उत्तर प्रदेश),14 अप्रैल 2018 । पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से सक्रिय गुरुबख्श गंज थाना पुलिस को बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई । पुलिस नें इस चेकिंग के दौरान दो बाईक लुटेरों को लूटी गई बाईको व अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह अपनी टीम के साथ गुरुबख्श गंज – रायबरेली मार्ग पर ढ़किया चौराहे पर वाहन चेकिगं कर रहे थे।उसी दौरान मुखबिर द्बारा सूचना मिली कि बीती 1 अप्रैल को मौरावां थानें के खानपुर गाँव से लूटी गई बाईक को दो लुटेरे नम्बर प्लेट बदलकर बेंचनें के लिए ढ़किया चौराहे की तरफ आ रहे है।इस सूचना पर थानाध्यक्ष नें अपनी टीम को घात लगाकर छुपने का निर्देश दिया।कुछ समय बाद जब चिन्हित व्यक्ति ढ़किया चौराहे पर पहुंचे तो पुलिस नें उन्हे रुकने का इशारा किया तो वे मोटरसाइकिलें घुमाकर भागने के प्रयास किये परन्तु जल्दबाजी में मोटरसाइकिलें गिर गई और वे पहले से घात लगाये बैठी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।पुलिस ने उनके कब्जे से दो नम्बर प्लेट बदली बाइकें , एक 315 बोर तमन्चा दो जिन्दा कारतूस और एक 12 बोर तमन्चा दो जिन्दा कारतूसों तथा एक मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में पहले दोनों नें अपना नाम पता गलत बताया पर शख्ती से पूछताछ पर उनकी पहचान धीरज सिंह पुत्र गोकरन सिंह निवासी अखऊपुर थाना खीरों तथा अंकुर राठौर पुत्र शिवजीत बहादुर सिंह निवासी निराशापुर थाना गुरुबख्श गंज बताया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह नें बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मामला पंजीक्रत कर जेल भेज दिया है।इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करनें वाली टीम में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के अतिरिक्त उपनिरीक्षक संतोष कुमार व जितेन्द्र यादव,मुख्य आरक्षी रामजियावन शर्मा, आरक्षी कुलदीप मिश्रा, रामदरश यादय,होमगार्ड संजय सिंह, धनंजय सिंह व रामकिशोर शर्मा शामिल रहे।

रिपोर्ट – राजेश

Views: 22

Leave a Reply